FeaturedJamshedpurJharkhand

बाहा (बोंगा) पर्व आदिवासी संताल समाज के लिए उत्साह एवं उमंग का संचार करता है:महाबीर मुर्मू

जमशेदपुर। शनिवार को जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत कीताडीह गांव में आदिवासी संताल समाज का सबसे बड़ा पर्व बाहा बोंगा(पुजा) गांव के नायके( पुजारी) महाबीर मुर्मू के द्वारा बड़े ही श्रद्धा एवं भक्ति भाव से प्रकृति से प्राप्त नया सखुआ व महुआ का फल, फूल सबसे पहले मरांग बुरु,ग्राम,जाहेर आयो,मोडे,तुरुई को अर्पित कर पूजा की गई और सभी देवी देवताओं से प्रार्थना और आराधना की गई सभी ग्रामवासी अच्छे एवं सुख समृद्धि से रहे, आने वाले खेती-बाड़ी के समय में अच्छी बारिश हो ताकि अच्छे फसल किसान प्राप्त कर सके और उत्साह,उमंग और भाईचारा के साथ बाहा पर्व के खुशियों को मनाए।
पूजा के बाद सभी ग्राम वासियों ने (सोडे) प्रसाद ग्रहण किया उसके बाद नायके बाबा के द्वारा महुआ के फूल वितरण किया गया जिसमें सभी पुरुष ने अपने कान में सखुआ के फूल को लगाया और शाम को सभी गांव की महिलाएं नायके से सखुआ फुल ग्रहण किये और अपने जुड़े में सजाई और बाहा नाच करके नायके बाबा को घर तक पहुंचा दिया गया और कल दिनांक 26/2/23 को बाहा सेंदरा किया जाएगा ।
पूजा को सफल बनाने में मुख्य रूप से उपस्थित थे किशुन मुर्मू,बंगल माझी, संजीत हेंब्रम, विकास मुर्मू,सुंदर सोरेन बाले मुर्मू,जोक माझी बिदु सोरेन,मंगल सोरेन,गुरबा हाँसदा, चुन्नू हेंब्रम ,मनोज मुर्मू,कुशनु बास्के, राजाराम मुर्मू, होपोन हंसदा, हेमंत सोरेन, किशन सोरेन, सावन हंसदा, खेला राम सोरेन,रामराय सोरेन,जादू मुर्मू,दिलीप हाँसदा,रामू देवगम, मोतीलाल सुंडी,सनी समाद,बलराम गोप आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button