FeaturedJamshedpur

भाजमो महिला की छठ और दिवाली को लेकर केंद्रीय पूजा समीती का हुआ गठन। मंजू सिंह को सौपी जिम्मेदारी।

जमशेदपुर;भाजमो महिला मोर्चा की महत्वपूर्ण बैठक जिला अध्यक्ष मंजू सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यालय साकची में आयोजित की गई. बैठक में विधायक सरयू राय एवं भाजमो जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव उपस्थित हुए. बैठक में दिवाली मनाने पर चर्चा हुई और विचार किया गया. सरयू राय ने किस प्रकार दिवाली का पर्व मनाया जाएगा, पटाखे किस प्रकार के छोड़े जाएंगे इस पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा की पर्व ऐसे मनाया जाए जिससे दुर्घटना और प्रदूषण दोनों की संभावनाएं कम हो इस मुहिम के लिए सभी विद्यालयों में सूचना पत्र भी भेजी जाएँगी जिसमें बच्चो को सुरक्षित दिवाली मनाने पर प्रधानध्थापक द्वारा निर्देश दिया जाए की दिवाली में अत्यधिक पटाखे जलाने के बजाये दीप जलाने और मिठाई खाने पर विशेष जोर दिया जाए. छठ के लिए सभी छठ घाटों की सफाई, मरम्मत, बिजली, पानी की व्यवस्था पर चर्चा हुई. यदि कहीँ नए छठ घाट निर्माण की जरूरत है तो जमशेदपुर अक्षेस, जुसको से पत्रचार कर जल्द निर्माण करवाया जाए. सभी कार्यो के सफलतापूर्वक निष्पादन के लिए सर्वसम्मति से दीवाली और छठ पुजा समिति का गठन किया गया जिसमें संयोजक मंजू सिंह को मनोनीत किया गया, सह संयोजक वंदना नामता एवं किरण सिंह, कार्यकारणी सदस्य काकोली मुखर्जी, आरती मुखी, शशुमीता, रंजीता, विजय लक्षमी, किरण, रेनु गुप्ता, किरण, रेखा, जमुना, सीता, पिंकी, हरजित कौर, मोनी, सीमा गोस्वामी, डी मनी, विमला, सविता सिंह तथा मंडलों कि सभी अध्यक्षों को समिति का सदस्य मनोनीत किया गया. छठव्रत धारियों को किस प्रकार से सहयोग प्रदान किया जाएगा इसके लिए मंडल अध्यक्षों को जिम्मेवारी दि गई और तय हुआ की कल से सभी मंडल के अध्यक्ष अपने मंडलों में बैठक करके सभी जानकार केंद्रीय छठ पूजा समीती को देना आरंभ कर देंगे. मंजू सिंह ने कहा कि आज की बैठक का मुख्य उद्देश्य था की दोनों महापर्व अमन चैन से मनाया जाए और प्रशासन भी इसमें सकारात्मक रूप में सहयोग करें.

Related Articles

Back to top button