FeaturedJamshedpurJharkhand

बालिगुमा में विधायक सरयू राय ने किया बाबा भोले शंकर मंदिर निर्माण का भूमि पूजन

जमशेदपुर। बालिगुमा बागान एरिया में श्री श्री सार्वजनिक शिव मंदिर निर्माण समिति के प्रांगण में
भगवान भोले शंकर और बजरंगबली का मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि
पूर्व मंत्री और जमशेदपुर पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय विधायक उपस्थित रहे। विधायक ने मंदिर समिति एवं बस्ती वासी से मुलाकात किया एवं उनके द्वारा सहयोग का आश्वासन दिया गया।

बालिगुमा भव्य मंदिर बनेगा जिसमें बाबा भोले शंकर और बजरंगबली की मूर्ति स्थापित की जाएगी. इस अवसर पर विधायक सरयू राय की ओर से पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया गया। पुजारी ने विधि व्यवस्था से भूमि पूजन करवाया। इसके बाद भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। भूमि पूजन कार्यक्रम में समिति के सदस्य पदाधिकारी और ग्रामीण लोग उपस्थित थे।
भूमि पूजन कार्यक्रम को सफल बनाने में विनोद राय मानगो अध्यक्ष, वीरेन महतो, जितेंद्र सिंह, राजेश सिंह, डी के मिश्रा के साथ-साथ मंदिर समिति के अध्यक्ष नंदू प्रसाद, उपाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद, कोषाध्यक्ष एसएस राय एवं मंदिर कार्य समिति के सदस्य इत्यादि उपस्थित रहे
एवं भूमि पूजन में सहयोग किया। इस अवसर पर विधायक सरयू राय ने समिति के अध्यक्ष नंदू प्रसाद को कहा कि यह मंदिर जैसा की आपके द्वारा जमीन दान कर दिया गया है, आपका नाम इस मंदिर के साथ अमर हो गया। विधायक का यह भी कहना है कि वर्षों से बालिगुमा बागान एरिया में उन्हें मंदिर की कमी खलती थी जो अब साकार हो रहा है।

Related Articles

Back to top button