FeaturedJamshedpurJharkhandNational

सुरेश सोंथालिया ग्रुप ने साकची बाजार का किया भ्रमण, मिला भारी जन समर्थन।

जमशेदपुर। शाम बाटा चौक साकची में सुरेश सोंथालिया के समर्थक जुटे एवं वहां से साकची बाजार का भ्रमण किया । उत्साह से भरी पूरी टीम पद यात्रा करते हुए एक एक दुकानदार के पास गई एवं चैंबर के उज्जवल भविष्य के लिए वोट मांगा। उन्होंने अपना विजन बताते हुए कहा कि हाल के वर्षों में चैंबर की धार कुछ कमजोर हुई है। सरकारी महकमे में जो पैठ पहले चैंबर की थी वो अब नहीं दिखती। आम दुकानदार अपने आप को चैंबर से काटा हुआ महसुस करता है। कई ऐसे दुकानदारो ने अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। साकची बाजार में अतिक्रमण का मुद्दा सबसे गंभीर है जिसका स्थायी हल नहीं निकल पाया है। अत: हमारी टीम के मुख्य उद्देश्यों में साकची बाजार के पुनर्-उत्थान का मुद्दा भी प्रमुखता से लिया गया है। उन्होने सभी दुकानदारो को आश्वासन दिया कि सुरेश सोंथालिया मर जाएगा पर कभी चैंबर की गरिमा पर आंच आने नहीं देगा। मतदाताओं से अपील की, कि चैंबर का भविष्य गैर जिम्मेदार हाथों में जाने से रोकना होगा। यही कारण है कि हम इस बार चुनाव मैदान में आए हैं। पिछले कुछ समय से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि चैंबर को कुछ लोग अपने निजी राजनीतिक महत्वकांक्षा के लिए इस्तमाल करना चाहते हैं। पर चैंबर का ये इतिहास रहा है कि यहां का वोटर सदा ऐसी ही टीम को चुनता है जो निस्वार्थ भाव से काम करता है। अत: उन्हें पूर्ण विश्वास है कि इस बार भी वो अनुभव एवं सकारात्मक सदस्यों को ही अपना वोट देगी। पूरे साकची बाजार ने उन्हें अपने समर्थन का आश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button