बारीडीह हरी मैदान में 6 से 10 दिसंबर तक ज्ञान यज्ञ
मनप्रीत कौर
जमशेदपुर। घर्मानुरागी माताएं एवं महानुभावों, जीवन एक कला है, जो संत-दर्शन, उपदेश एवं शास्त्र श्रवण तथा अनुचिंतन एवं ईव्श्रर की कूपा से ही यह सस्भव है। भारत के महान मनीषी संत श्री त्रिदण्डी स्वामी जी महाराज के
शिष्य श्री लक्ष्मी प्रपत्र ‘जीयर’ स्वमी जी महाराज हम जमशेदपुर के लोगो के आग्रह को
स्वीकार कर अनुग्रह करने के लिए 06 दिसम्बर 2021 से 10 दिसम्बर 202। तक बारिडीह
बस्ती के हरि भैदान में ‘ज्ञान यज्ञ’ के माध्यम से यहाँ के लोगों को अपने आशीर्वचनो से
अभसिंचित्त करेगे। श्री जीयर स्वाभी जी महराज के पावन निर्देशन में 03 दिसम्बर 202। से
ही जगदगुरू .स्वाग्री अयोध्यानाथ जी महाराज समाधि स्थल बक्सर के द्वारा श्रीमद्वागकता” जुगद्गुरू बैकुण्ठ नाथ जी महराज मायामधुसदन – धाम हरिद्धार के द्वारा
“और राम चरित्र” तथा ज्योतिषाचार्य जगदगुरू आचार्य गिरिघर श्रीरड कुज्ज, आरा, बिहार के द्वारा ज्योतिष के संदर्भ मे “श्रीमद्वाल्मीकीय रामायण” की सुनने का अवसर प्राप्त होगा ।
अत : इस अवसर को अलभ्य लाभ के रूप में स्वीकार करते हुए यत्किचिक्तत्लोक लाम की
उपेक्षा करनी पडे, लाभ उठावें।