FeaturedJamshedpur
बारीडीह बिरसानागर में, एसी, एस्टी,ओबीसी कि और से मिलन समारोह का आयोजन
रिपोर्ट कुलदीप चौधरी।।
जमशेदपुर;हेमंत नाग और चेतन मुखी के नेतृत्व् में। बारीडीह बिरसानागर में, एसी, एस्टी,ओबीसी कि और से मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में दुलाल भैया उपस्थित हुए।
समिति के लोगो का kahna है आज मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे samaj के लोग एकत्रित हो, और निचले तबके के लोग को सबसे पहले शिक्षा की ओर ध्यान देना है, और सारे समाज के लोगों को मिलकर एक साथ चलना है ,कार्यक्रम में जो शामिल हुए उसका नाम इस प्रकार है,,दुलाल भुईया,लक्ष्मी सरदार, डॉक्टर अभिषेक दत्ता, विकास हेम्ब्रं, श्याम सुंदर, विप्लव भुईयां, अर्जुन कारवां ,शंभू सिंह, कुंज विहार ।।