FeaturedJamshedpurJharkhand

बारीडीह गुरुद्वारा में निःशुल्क आई कैंप लगा

जमशेदपुर। बारीडीह गुरुद्वारा परिसर में रविवार को एक दिवसीय आई कैंप निःशुल्क नेत्र जांच शिविर लगा। जिसमें पूर्णिमा नेत्रालय तमोलिया के नेत्र चिकित्सक डॉक्टर शहाउद्दीन एवं अन्य अपनी सेवाएं दीं। उन्होंने मोतियाबिंद एवं नेत्र संबंधी अन्य बीमारियों की जांच की और रोगियों को इसके निदान की सलाह दी।
गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सभा बारीडीह के हजूरी ग्रंथी बाबा निरंजन सिंह ने अरदास की और उसके उपरांत जांच प्रक्रिया शुरू हुई।
गुरुद्वारा कमेटी के चेयरमैन करतार सिंह प्रधान कुलविंदर सिंह महासचिव सुखविंदर सिंह, ट्रस्टी सह कैसियर बलविंदर सिंह, सलाहकार अवतार सिंह, काका सिंह, स्त्री सत्संग सभा की बीबी मनजीत कौर, टेक्नीशियन शहाबुद्दीन, सी ईश्वरी ने सेवाएं दीं।

Related Articles

Back to top button