FeaturedJamshedpurJharkhandNational

बारिडीह नदी घर से हो रही है रोजाना लाखों की बालू चोरी : अभय सिंह

जमशेदपुर। बहरागोड़ा, कंदरबेड़ा, धलभुमगढ़, आदित्यपुर की बात छोड़िए जमशेदपुर के बारीडीह जिला स्कूल मैदान से प्रत्येक दिन लाखो का बालू चोरी हो रहा है सरकार की राजस्व की चोरी की जा रही है। मजेदार बात यह है कि पुलिस की टिओपी कुछ ही दूरी रहने के बाबजूद वे आखिर किस दबाव में चुप्पी साधे हुए है।
रात भर नदी में नाव या डोंगा लगाकर बालू की ढुलाई बालू माफिया कर रहे है सिदगोड़ा थाना का यह क्षेत्र है।
घनी बस्ती के बीच से बागुनहाटू, बारीडीह बस्ती से बालू चोरी की जा रही है। यह समस्या घनघोर है पूरे राज्य में तस्करी होना अब शिष्टाचार बन चुका है कांग्रेस के एक बड़े नेता का घर सामने है पर वे चुप्पी साधे हुए है आखिर उनकी रहस्मय चुप्पी का राज क्या है ?

हमने कल सिदगोड़ा थाना प्रभारी से बात किया पर बातो से लगा की वे लाचार है। स्थानीय जनता ने बताया की बागुन नगर टी ओ पी के हवलदार उमेश का इन बालू माफियाओं का संरक्षण प्राप्त है।

एक तरफ जमशेदपुर के कप्तान लॉ एंड आर्डर को चुरुस्त करने में लगे है दूसरे ओर इनके कनीय पदाधिकारी भ्रष्टाचार का बीज बो रहे है। यह सारा खेल राजनेता, स्थानीय बालू, माफिया एवम कुछ पुलिस अधिकारियों के गठबंधन का खेल से हो रहा है।
इस पर अविलंब जिला प्रशासन रोक लगाए।

Related Articles

Back to top button