FeaturedJamshedpur

बागबेड़ा में स्वच्छ जल आपूर्ति को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करेंगे सुबोध झा

जमशेदपुर। दिनांक 6 दिसंबर को बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना से वर्षों से गंदा पानी सप्लाई विभाग एवं पंचायत के द्वारा की जा रही है। बार बार आंदोलन किए जाने जिला प्रशासन मुख्यमंत्री पेयजल एवं स्वच्छता विभाग एवं पंचायत से गुहार लगाने पर कोई सुनवाई नहीं किए जाने। पर बागबेड़ा की जनता आंदोलन के साथ जनहित याचिका दायर करने का निर्णय लिया।आज बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के सैकड़ों घरों में भाजपा नेता सुबोध झा एवं कांग्रेस के नेता अजय ओझा के नेतृत्व में पोस्टकार्ड वितरण कर माननीय मुख्य न्यायाधीश के नाम हाई कोर्ट रांची को पत्र लिखने के लिए संदेश दिए हैं। कांग्रेस नेता अजय ओझा ने कहा 21 लाख ₹63000 का गमन पेयजल एवं स्वच्छता विभाग एवं बागबेड़ा कॉलोनी और बागबेड़ा मध्य पंचायत के मुखिया के द्वारा किया गया है। इसकी न्यायिक जांच की मांग भी हमने कई बार माननीय मुख्यमंत्री जिला प्रशासन एवं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से की है। कोई सुनवाई नहीं होने और स्वच्छ पानी बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी को नहीं देने को लेकर आंदोलन के साथ जनहित याचिका का फैसला लिया गया।
अंत में अजय ओझा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करूंगा। भाजपा नेता सुबोध झा ने कहा माननीय ए डी एम साहब के आदेश के बाद फिल्टर प्लांट में साफ सफाई का दिखावा किया जा रहा है। बरसों से बागबेड़ा मैं बगैर फिल्टर किए हुए पानी सप्लाई किए जा रहे हैं सुबोध झा ने बागबेड़ा के निवासियों से आग्रह किया है ।कि सप्लाई हो रहे कॉलोनी में पानी को आप जनता जनार्दन ना पिए। और जब तक स्वच्छ पेयजल को निवासियों को प्राप्त नहीं होता है पानी का ₹100 बिल भी ना दें। सुबोध झा ने कहां सूचना के अधिकार के तहत विस्तृत जानकारी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग और पंचायत से मांगी जाएगी । जन जागरण अभियान के तहत पोस्ट कार्ड के माध्यम से माननीय मुख्य न्यायधीश से अपील है कि जनता द्वारा भेजे जा रहे पोस्टकार्ड के आधार पर ही । जनहित में जनहित याचिका को हाई कोर्ट रांची में स्वीकार कर लिया जाए। जनसंपर्क सुबह और शाम दोनों टाइम चलाया जा रहा है। जनसंपर्क में मुख्य रूप से सुमन कुमार विनोद सिंह राजेश पांडे अमित कुमार राजू श्रीवास्तव जितेंद्र सिंह उमेश शर्माआदि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button