FeaturedJamshedpurJharkhand
बाबूडीह में घर मे घुस कर मारपीट,शिकायत करने परिवार पहुँचा एस.एस.पी कार्यलय; जमशेदपुर
कुलदीप चौधरी जमशेदपुर;सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बाबूडीह में वीरेंद्र एवम उसके परिवार के साथ सतीश नामक व्यक्ति ने घर मे घुस कर मारपीट की पीड़ित ने बताया कि 9 अगस्त की रात 12:00 बजे सतीश अपने 7-8साथियों के साथ मेरे घर में घुस गया, इसके बाद पूरा घर का सामान छतिग्रस्त कर दिया, और घर की महिलाओं को मारा मुझे मारा, करीब 20 मिनट तक पूरा घर में घुसकर तोड़फोड़ किया और महिलाओं को मारा पीटा यहां तक कि मेरी दो छोटी बच्चियां है उसको भी मारा और मेरे बहू नेहा को भी जान से मारने की कोशिश किया, सात से आठ आदमी आए थे पूरा लाठी-डंडों से लैस थे, सतीश ने मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने का भी धमकी दिया,सिदगोड़ा थाना में इसकी शिकायत भी की लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नही हुई है जिसके बाद मैं और मेरा परिवार एसएसपी ऑफिस में गई और इसकी शिकायत एसपी से किया ।