बाबूडीह और लाल भट्ठा चुना को छोड़ सभी बस्तियों में जुस्को पानी देगा : सरयू राय
जमशेदपुर। टाटा स्टील की कंपनी जुस्को के महाप्रबंधक कैप्टेन धनंजय मिश्रा के साथ जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाक़ों में पेयजल की आपूर्ति के बारे में लंबी बैठक बिष्टुपुर स्थित आवासीय कार्यालय में हुई। बैठक में जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी श्री कृष्ण कुमार भी शामिल थे। यह जानकारी जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने दी।
कैप्टेन मिश्रा ने वादा किया कि बाबूडीह और लालभट्ठा को छोड़कर बाक़ी सभी बस्तियों में जुस्को की पेयजल आपूर्ति इस वर्ष जून महीना से शुरू हो जायेगी। बाबूडीह और लालभट्ठा में भी पेयजल की आपूर्ति का काम शीघ्र शुरू होगा। यहाँ के लिये सर्वे और लागत का काम पूरा हो गया है। बाबूडीह- लालभट्ठा में पेयजल की आपूर्ति करने की तारीख़ वे दो माह के भीतर मार्च महीना में किसी दिन बता देंगे।
आगामी जून महीना से जिन इलाक़ों में पेयजल आपूर्ति शुरू हो जायेगी वे इलाक़े हैं-
मनिफिट, लक्ष्मीनगर, नामदा बस्ती (न्यू), नामदा बस्ती (ओल्ड), मोहरदा बस्ती, केबल टाउन, हरिजन बस्ती, बिरसानगर जोन न 1’बी’- आस्था ट्विन सिटी के समीप पेट्रोल पंप एरिया, बिरसानगर जोन न 8, 3, 4, 5, 6, 10, बागुनहातु, बागुननगर, मोहरदा, मोहरदा बस्ती, शिवपुरी कॉलोनी, बी एड कॉलेज एरिया, भुयाँडीह बस्ती, ग्वाला बस्ती, ब्राह्मण टोला, विशेश्वर ख़ाँ नागवंशी कॉलोनी, विकास समिति शिवनगर, नंद नगर पहाड़ी आदि।
इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि भुइयाँडीह के ब्राह्मण बस्ती में जल निकासी का काम किसी भी दिन शुरू हो सकता है। इसके लिये पूरी तैयारी हो गई है। उन्हें भुईयाडीह पार्क, बारीडीह पांडे पार्क, नामदा बस्ती एवं जुस्को के अन्य पार्कों में सुविधाएँ बहाल करने तथा मरम्मत के काम करने की जरूरत उन्हें बताई गई जिसे उन्होंने स्वीकार किया. विधायक सरयू राय ने उन्हें विभिन्न मुहल्लों की क़रीब 150 छोटी-बड़ी सड़कों की सूची दिया जिनकी मरम्मत कराना जरूरी है और नीली एवं सिवरेज का काम कराना ज़रूरी है. तय हुआ कि जमशेदपुर पूर्वी के हमारे प्रभारी श्री अजय सिंहा एवं अन्य कल जुस्को कार्यालय उनसे मिलेंगे और इन योजनाओं के बारे में तथा कतिपय अन्य विकास योजनाओं के बारे में बैठक कर आगे की कारवाई करेंगे।
विधायक सरयू राय ने कैप्टेन मिश्रा से कहा कि विकास, जन सुविधा एवं नगरपालिका सेवाओं का के निर्माण, मरम्मत और रखरखाव का काम लगातार चलने वाला काम है। अबतक इस संबंध में जो काम हुए हैं और हो रहे हैं इनके अलावा आगे अन्य कई काम आयेंगे। जुस्को को चाहिये कि जब उन्होंने जमशेदपुर में नगरपालिका सेवा देने के काम का जिम्मा लिया है तो उसे नागरिक हित के अनुरूप करने की प्रवृति बनायें।।उद्योग हित के नज़रिये से इन्हें देखना जनहित में नहीं होगा। जमशेदपुर के उन इलाक़ों को भी बेहतर, विकसित और सुन्दर बनाने की चुनौती हमें स्वीकार करना होगा जो इलाक़े अभी जनसुविधाओं के मामले में पिछड़े हुए हैं। छायानगर- किशोरी नगर से लेकर बाबूडीह- लालभट्ठा के बीच के इलाक़ा पर विशेष ध्यान देना होगा जहां की आबादी काफ़ी घनी है और सुविधाओं से बंचित है। यह इलाक़ा और इलाक़े जैसा बसे हुए कतिपय अन्य इलाक़े मेरे लिये प्राथमिकता वाले इलाक़े हैं जिनपे जुस्को को भी ध्यान देना चाहिए।