बाबा श्याम के दरबार में निःस्वार्थ सेवा हेतु 13 कलाकारों कोे मिला सम्मान
भटली परिवार के महोत्सव में शामिल हुई मंत्री बन्ना की पत्नी सुधा गुप्ता
जमशेदपुर। शहर की सामाजिक एवं धार्मिक संस्था श्री श्याम भटली परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट जमशेदपुर का सफलता पूर्वक 10 वर्ष पूर्ण होने पर 120 वां मासिक श्याम कीर्त्तन महोत्सव बिष्टुपुर तुलसी भवन में धूमधाम से मनाया गया। यजमान संतोष-छीतरमल-घूत परिवार द्धारा आयोजित 120वां मासिक कीर्त्तन महोत्सव में बजरंग पंडित ने पूजा करायी और सभी भक्तों को रक्षा सूत्र बांधा। इस दौरान संस्था से जुड़े 13 कलाकारों कोे निःशुल्क बाबा का गुणगान करते हुए ट्रस्ट का पूरा साथ निभाने हेतु सम्मानित किया गया। इस महोत्सव का मुख्य आकर्षण श्याम बाबा का भव्य दरबार, छप्पन भोग, अखंड ज्योत तथा श्याम रसोई प्रसाद था। महोत्सव में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की पत्नी सुधा गुप्ता, समाजसेवी अशोक भालोटिया, उमेश साह, ओमप्रकाश रिंगसिया, विजय आनन्द मूनका, मुकेष मित्तल, राजेश पसारी, धनजंय सिंह, विश्वनाथ महेश्वरी, अशोक मोदी, शंकर सिंघल, बजरंग लाल अग्रवाल, सांवरमल अग्रवाल आदि शामिल हुए और श्याम बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई। सभी भक्तों ने श्याम बाबा का दर्शन कर आर्शीवाद लिया। मंगलवार की देर रात को श्री खाटू श्याम जी की महाआरती की गई। इसके बाद उपस्थित भक्तों के बीच छप्पन भोग प्रसाद वितरित किया गया। सैकड़ो की संख्या में श्याम भक्तों ने प्रसाद (श्याम रसोई) ग्रहण किया। लगातार 10 साल तक निःस्वार्थ संस्था की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहने वाले दो सदस्य क्रमशः ललित डांगा, और संदीप बजाज को समर्पित सदस्य सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। साथ ही संस्था की खबरों को आम लोगों तक निःस्वार्थ पहुॅचाने हेतु सेवा देने वाले वरिष्ठ स्वतंत्र पत्रकार शंकर अग्रवाल को भी सम्मानित किया गया। संस्था से जुड़े 13 कलाकार क्रमशः महावीर अग्रवाल, राधा रानी, रूबी सिंह, प्रीति शर्मा, सुमित्रा बनर्जी, मिली मुखर्जी, सरोज वर्मा, नीरज जालान, रोहित गुलाटी, अनुभव अग्रवाल, बंटी चांगिल, कुमार बावला, सुमित शर्मा सोनु को ट्रस्ट सम्मान पत्र एवं 20 ग्राम चांदी का सिक्का देकर सम्मानित किया गया। महोत्सव में उपस्थित अतिथियों के कर कमलों द्धारा सभी 16 लोगों को सम्मानित किया गया। इसे सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष राजेश पसारी, गगन रूस्तोगी, सुधीर अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, नितेश धूत, कविता धूत, मुरारी अग्रवाल, ललित डांगा, संदीप बजाज, पायल रूस्तोगी, पूजा अग्रवाल, निशांत धूत, आकांक्षा धूत, सांवरमल धूत, केशव, पिंयांश, मीरा, अरूण, निर्मला, जगदीश, वंदना, संजय, सीमा, जीतेन्द्र, रेणु, मनोज पलसानिया, मनीष सिंघानिया, मदन अग्रवाल, पंडित रामजी पारिक आदि का योगदान रहा। मंगलवार की देर संध्या गणेश वंदना से भजनों का कार्यक्रम शुरू हुआ, जो देर रात तक चला। कलाकारों ने घुघटियों आड़े आग्यो जी थाने देख कोणी पाई बाबा श्याम…, बांस की बांसुरी पर घनो इतरवा…, शरण तुम्हारी जो मिल गयी हैं सांवरे…, श्याम धणी को आयो रे बुलावा…., लाखों पापी तार दिये सुनते हैं सरकार…, नीला मनै श्याम से मिला दें…, ऐसी मस्ती कहां मिलेगी…, मोर छड़ी लहरायी रे रशिया ओ…, मेरा सांवरिया बड़ा दिलदार निकला…, खाटू के कण-कण में बसेरा करता सांवरा…, काली कमली वाला मेरा यार हैं…., चल खाटू के धाम पता नहीं क्या तुझे मिल जाए…. आदि भजनों से श्याम भक्तों को भावविभोर कर दिया। देर रात तक श्याम प्रेमी खाटू श्याम की भक्ति में डूबे रहे।