FeaturedJamshedpurJharkhand

बाबा वडभाग सिंह का 308 वां प्रकाश दिवस मनाया गया

जमशेदपुर। स्थानीय एग्रीको में बाबा वडभाग सिंह का 308 वां प्रकाश पर्व गुरमत मर्यादा के अनुसार मनाया गया। बारीडीह गुरुद्वारा की स्त्री सत्संग सभा जत्थे ने सुखमणि साहिब का पाठ एवं कीर्तन किया।
बीबी दलवींदर कौर ने अरदास की। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने श्रद्धा के साथ लंगर ग्रहण किया। बीवी निर्मल कौर और बाबा कृपाल सिंह पाले के अनुसार लोगों के पीड़ा दुख दर्द का नाश सच्चे मन से की गई अरदास से होता है।
प्रधान कुलविंदर सिंह बिष्टपुर गुरुद्वारा के पूर्व महासचिव अमरजीत सिंह, बीबी निर्मल कौर, बीबी मनजीत कौर, बीबी गुरमीत कौर, बीबी रानी कौर, करनैल सिंह, सोहन सिंह, आनंद राव आदि ने हाजिरी भरी।

Related Articles

Back to top button