FeaturedJamshedpurJharkhand

बाबा भोलेनाथ के नगरी देवघर जल चढ़ाने जा रहे घोड़ाबंधा पंचायत के शिव भक्तो को गेरुआ वस्त्र दे सम्मानित किये रामचंद्र सहिस

हर हर महादेव का जय घोष से पूरा क्षेत्र शिवमय हो गया

जमशेदपुर। सोमवार को आजसू पार्टी के तरफ से बाबा भोलेनाथ के नगरी देवघर जल चढ़ाने जा रहे घोड़ाबंधा पंचायत के शिव भक्तो को खड़ंगाझार हनुमान मंदिर प्रांगण मे गेरुआ वस्त्र दे सम्मानित कर सभी शिवभक्तो को विदा किये
कवर यात्रा मे शिवभक्त पंकज मिश्राऔर सोनू सिंह के द्वारा कावर को बेहतरीन तरिके से लाइट और गाजे बाजे के साथ देवघर के बाबा भोलेनाथ और माँ पार्वती के मंदिर की गठजोड़ाव जैसे सजा कर अलौकिक निर्माण किया रहा जिसे देख स्थानीय भी आश्चर्य चकित हो रहे थे।
उक्त अवर पर पूर्व मंत्री श्री रामचंद्र सहिस ने कहा की पावन माह सावन के तीसरी सोमवारी को आप सभी शिवभक्तो को बाबा वैजनाथ की नगरी देवघर जाना और उनके ऊपर जल चढ़ाना बहुत ही सुखद अनुभूति हैँ पुरे सावन महीना भोलेमय हो जाता हैँ आप सभी पर बाबा भोलेनाथ की कृपा बनी रहे यही प्राथना है आप सभी शिवभक्त बाबा की विशेष पूजा और क्षेत्र की खुशहाली के साथ साथ राज्य के सर्वागीन विकास हेतु विशेष प्राथना करियेगा इन्ही आशा और विश्वास के पुनः आप सभी का यात्रा मंगलमय हो आप सभी सकुशल बाबा को जल अर्पण कर वापस आएंगे।
मौके पर आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिँह, जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी, जमशेदपुर प्रखंड उपाध्यक्ष आकाश सिन्हा,संतोष सिंह, सुधीर सिंह, अभिनव राठौर, रामपदार्थ जी, शेखर सहिस, राहुल प्रसाद, समेत बस्ती के सम्मानित लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button