FeaturedJamshedpurJharkhand

जेआरडी में दो दिवसीय इंटर स्कुल बास्केट बॉल टूर्नामेंट 23 और 25 को

जमशेदपुर। शहर की सामाजिक संस्था ओसन ऑफ फेथ द्धारा दो दिवसीय इंटर स्कुल बास्केट बॉल टूर्नामेंट का आयोजन 23 और 25 अक्टूबर को जेआरडी टाटा स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में किया जा रहा हैं। इसमें 16 स्कूलों की टीम भाग लेगी। खिलाड़ियों से कोई भी शुल्क नहीं लिया जा रहा हैं। 23 अक्टूबर रविवार की सुबह 08.30 बजे उदघाटन होगा। इसे सफल बनाने हेतु शुक्रवार को संस्था के पदाधिकारियों की एक बैठक जेआरडी टाटा स्पोर्टस कॉम्पलेक्स के कॉन्फ्रेंस रूम में संपन्न हुई। बैठक में राज सिंह, पवन कुमार सिंह, शशंक कुणाल, राजकुमार प्रसाद, राजीव कुमार सिंह आदि मौजूद थे। भाग लेने वाली स्कूलों की टीमः- केपीएस कदमा, बाल्डविन फार्म एरिया स्कूल,, केपीएस बर्मामाइंस, सेंट मेरी इंग्लिश स्कूल, सेंट मेरी हिन्दी स्कूल, दयानंद पब्लिक स्कूल, डीएवी एनआईटी, हिलटॉप स्कूल, जुस्को स्कूल, परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय, विवेक विधालय, शिक्षा निकेतन, आरएमएस हाई स्कूल, डीबीएमएस कदमा, सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल एवं जेएच तारापेार स्कूल धतकीडीह।

Related Articles

Back to top button