FeaturedJamshedpur

बाबा बैजनाथ सेवा संघ की ओर से संजीव नेत्रालय में 10 लोगों का सफल ऑपरेशन : विकास सिंह

जमशेदपुर। बाबा बैजनाथ सेवा संघ के संरक्षक भाजपा नेता विकास सिंह ने उन्हें उनके घर अस्पताल से छुट्टी करा कर सकुशल भेजा, यें दस लोग वैसे मोतियाबिंद के मरीज थे जिनके पास किसी प्रकार की सरकारी सुविधा उपलब्ध नहीं थी। आयुष्मान कार्ड, लाल कार्ड, एवं स्वास्थ्य बीमा कुछ भी उनके पास नहीं था। आर्थिक रूप से कमजोर रहने के कारण वह काफी दिन से अपना मोतियाबिंद का ऑपरेशन नहीं पा रहे थे। भाजपा नेता विकास सिंह के द्वारा विगत दिनों संकोसाई में निशुल्क मेगा नेत्र जांच शिविर लगाया गया था जहां पाया गया कि वे लोग मोतियाबिंद से पीड़ित है बाबा बैजनाथ सेवा संघ की ओर से निशुल्क उन सभी का ऑपरेशन संजीव नेत्रालय में करा दिया गया। अस्पताल से छुट्टी कराने पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह सभी मरीजों से डॉक्टर द्वारा दिए गए सुझाव को मानने को कहा। इसके साथ ही सभी मरीजों को केला, बिस्किट ,पावरोटी देकर उन्हें घर भेजा गया। विकास सिंह ने कहा की कोविड-19 के कारण दो वर्षों से निशुल्क कांवर यात्रा का आयोजन नहीं हो पा रहा है इसलिए नर सेवा ही नारायण की सेवा है। वैसे जरूरतमंदों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन करा कर बाबा बैजनाथ सेवा संघ ने नर कि नहीं नारायण की सेवा की है आज जिनका ऑपरेशन हुआ मुख्य रूप से उनमें द्रौपदी देवी, लक्ष्मी देवी, माधव नायक,उमेश प्रसाद ,अखेद दत्ता, महरून निशा, सुरेश प्रसाद, धनंजय गोराई, सरस्वती देवी, एवं सुनीता देवी शामिल है विकास सिंह ने बताया की तीसरे चरण में सोमवार के दिन ऑपरेशन किया जाएगा।
आज मुख्य रूप से विकास सिंह, सोमेश्वर मुर्मु, प्रोफेसर यूपी सिंह, कैलाश बिरूवा, सुरेंद्र प्रसाद, शिव शाह, हरि ओम शाह, अजय लोहार, आनंद दिक्षित, राम सिंह कुशवाहा, उमाशंकर प्रसाद, हरि प्रसाद मुख्य रूप से संजीव नेत्रालय में उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button