बाबा नाम केवलम् कीर्तन के जयघोष से शुरू होगा आनंद मार्ग का विश्वस्तरीय धर्म महासम्मेलन
कोरोना के कारण विदेशों से धर्म महासम्मेलन मेंआनंद मार्गी के भाग लेने पर पाबंदी है
![](https://newsdhamaka.com/wp-content/uploads/2021/12/IMG_20211228_164833-470x470.jpg)
जमशेदपुर। 28 दिसंबर 2021 जमशेदपुर एवं उसके आसपास के काफी संख्या में आनंद मार्गी आनंद मार्ग के विश्व स्तरीय धर्म महा सम्मेलन में भाग लेने आनंद नगर जा रहे हैं,
आनंद मार्ग प्रचारक संघ की ओर से विश्व स्तरीय धर्म महासम्मेलन का आयोजन 30 से 31 दिसंबर को किया गया है। *सभी कार्यक्रम भारत सरकार के करोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित किया जाएगा* ,उत्सव का शुभारंभ पांचजन्य , बाबा नाम केवलम् कीर्तन के जयघोष से होगी एवं मध्याह्न तथा संध्याकाल में श्रद्धेय पुरोधा प्रमुख आचार्य विश्वदेववानन्द अवधूत का आध्यात्मिक उद्बोधन होगा। संस्थागत सभायें आदि होगी।धर्म महासम्मेलन पंडाल में आनंद मार्गीयों, के बीच संस्था का वार्षिक रिपोर्ट जनरल सेक्रेट्री आचार्य चितस्वरूपानन्द अवधूत पढेंगें। “रावा” के कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी, अखंड कीर्तन का आयोजन होगा। समाज निर्माण विभाग की ओर से विप्लवी विवाह का आयोजन , बच्चों का नामकरण , मार्ग की पुस्तकें तथा पत्र पत्रिकाएं विभिन्न स्टोलों द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे ।
धर्म महासम्मेलन की तिथि को लेकर अंत तक पुरूलिया प्रशासन की ओर से सकारात्मक सहयोग नहीं मिला।असमंजस की स्थिति बनी रही जिसके कारण आनंदमार्गीयों निराशा का सामना करना पड़ा।
नव वर्ष के उपलक्ष्य पर आनंद मार्ग के आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम विभाग के द्वारा 1000 से भी अधिक कंबल का वितरण आनंदनगर के आसपास के 52 ग्रामों के जरूरतमंद लोगों के बीच वितरित किया जाएगा।इस अवसर पर आनन्दनगर एवं आसपास के जनप्रतिनिधि भी इस कार्यक्रम में उपस्थित होंगे I