FeaturedJamshedpurJharkhandNational

जलियांवाला बाग सप्ताह में 2 दिन के बजाय 3 दिन एवं जम्मतवी 3 दिन के बजाय 4 दिन चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया

जमशेदपुर । बाग एक्सप्रेस को सप्ताह में 2 दिन के बजाय 3 दिन चलाने एवं जम्मू तवी एक्सप्रेस को 3 दिन की जगह 4 दिन चलाने का प्रस्ताव दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक द्वारा रेलवे बोर्ड को भेजे जाने पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के 31 सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल कार्यवाहक प्रधान कुलदीप सिंह बुगे एवं चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में टाटानगर रेलवे स्टेशन के स्टेशन मैनेजर रघुवंश कुमार को जाकर मिला एवं उन्हें ज्ञापन देकर मंडल रेल प्रबंधक की अनुशंसा पर दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा रेलवे बोर्ड को भेजे गए प्रस्ताव पर रेल प्रशासन को धन्यवाद किया। वही इन दोनों ट्रेनों को टाटानगर रेलवे स्टेशन से रोजाना चालू कराने की मांग की गई। स्टेशन मैनेजर रघुवंश कुमार ने बताया कि जलियांवाला बाग एक्सप्रेस में स्थाई रूप से 21 डिब्बे थे उसमें एक डिब्बा स्थाई रूप से बढ़ा दिया गया है इसके अलावा पूर्व में जम्मूतवी एक्सप्रेस मैं केवल 7 कोच लगते थे लेकिन अब जम्मूतवी एक्सप्रेस में टाटानगर रेलवे स्टेशन से 21 कोच लगते हैं जो अमृतसर रेलवे स्टेशन तक जाते हैं। प्रतिनिधिमंडल में सेंट्रल कमेटी के कार्यवाहक प्रधान कुलदीप सिंह बुगे चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह के अलावा वरीय मीत प्रधान चंचल सिंह महासचिव अमरजीत सिंह गुरचरण सिंह बिल्ला महेंद्र पाल सिंह भाटिया मुख्य सलाहकार सुजीत सिंह खुशीपुर सतवीर सिंह सोमुं कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह सुखदेव सिंह बिट्टू सुरेंद्र सिंह शिंदे कीताडीह के चेयरमैन गुरमेल सिंह प्रधान जगजीत सिंह गांधी हरविंदर सिंह बिल्ले गोल पहाड़ी के प्रधान लखविंदर सिंह परसुडीह के प्रधान आर एस माथारू सरजामदा के प्रधान रविंदर सिंह मनमोहन सिंह जसविंदर सिंह पप्पू अमृतपाल सिंह मोनू आदि कई लोग शामिल थे।
सेंट्रल कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने आशा व्यक्त की है कि अगले महीने से इन दोनों ट्रेनों के फेरे बढ़ जाएंगे। इससे लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक यह दोनों ट्रेनें टाटानगर से रोजाना नहीं कर दी जाती हैं तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button