FeaturedJamshedpurJharkhand

बाबर खान के नेतृत्व इंडिया गठबंधन प्रत्याशी समीर मोहंती पक्ष में मतदान करने के लिए की गई अपील

जमशेदपुर। झामुमो नेता बाबर खान जाकी अजमल फिरोज खान बच्चे खान के नेतृत्व में मानगो जवाहर नगर धतकीडीह मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया और इंडिया गठबन्धन लोकसभा प्रत्याशी श्री समीर मोहंती को ऐतिहासिक जीत दिलाने हेतु अभियान को और तेज करने पर विचार विमस किया गया।
इस मौके पर मानगो के विभिन्न क्षेत्रों में डोर टू डोर कैंपिंग कर देश और संविधान को बचने के लिए वोट करने का अनुरोध किया। मौके पर शेख बदरुद्दीन मौलाना अंसार खान, रफीकुल जमा मेहताब खान मास्टर सलीम,गुलरेज खान, इसरार खान, सरफार्ज हुसैन मोहम्मद इम्तियाज़ अहमद अंसारी हैदर अली बारी अंसारी समद अंसारी आदि कई प्रमुख लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button