FeaturedJamshedpur

बाबर की मंशा शहर को अशांत करने की, पिछली रिकॉर्ड को देखते हुए हो कार्रवाई : हिन्दू जागरण मंच

जमशेदपुर। हिंदू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष बलवीर मंडल ने कदमा लव जेहाद प्रकरण पर एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि दोषियों को बचाने के लिए कुछ समुदाय विशेष के लोग मजमा बनाकर प्रशासन पर नाजायज दबाव बना रहे हैं। न्याय की मांग करने वाले संगठनों को विवादित संगठन बता रहे हैं। यहां पर प्रशासन यह ध्यान में रखें कि नागाडीह समेत शहर के विभिन्न हिस्सों में हो रहे मॉब लिंचिंग के दौरान शहर को अशांत करने के उद्देश्य से मानगो में एक समिति बनाई गई थी जिसकी जांच में बाहर से फंडिंग होने एवम दंगा भड़काने की साजिश सामने आई थी और दोषियों पर मुकदमा तक हुआ था एवं बाबर खान जो लोकतंत्र पर भरोसा नहीं करते हैं चुनाव के वक्त मानगो में ईवीएम को तोड़ते हैं वह अगर न्याय की मांग को गलत ठहराते हैं तो उनकी विचारधारा यही होगी ।ज्ञात रहे कि शहर से पकड़े गए आतंकवादी कलीमुद्दीन को छुड़ाने के लिए भी इन लोगों ने इसी तरह ज्ञापन और प्रदर्शन का सहारा लेकर प्रशासन पर दवाब बनाया था जिसे बाद में एनआईए की टीम भी ढूंढती रही अतः प्रशासन से आग्रह है कि किसी भी तरह के दबाव में ना आते हुए दोषियों के ऊपर उचित करवाई एवम शहर को अशांत करने वाले लोगो को चिन्हित कर उनपर कार्रवाई करें।

Related Articles

Back to top button