FeaturedJamshedpurJharkhandNational

बापू के देश में नफरत और हिंसा का कोई स्थान नहीं : सांसद गीता कोड़ा

लोगों को जोड़ने का और भाईचारा के लिए कार्य निरंतर जारी रहेगा : विधायक सोनाराम सिंकु

चाईबासा। ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ मनाने के लिए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर के निर्देशानुसार भारत जोड़ो यात्रा के पहले वर्षगांठ पर गुरुवार को प.सिंहभूम जिला मुख्यालय कांग्रेस भवन चाईबासा से शहीद पार्क रुंगटा चौक, कोर्ट परिसर होते हुए घंटाघर से पोस्ट ऑफिस चौक होते हुए वापस कांग्रेस भवन में भारत जोड़ो पदयात्रा का आयोजित किया गया। इसके पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास की अध्यक्षता में आयोजित भारत जोड़ो यात्रा के पहले वर्षगांठ पर गुरुवार को कांग्रेस भवन चाईबासा में भारत यात्री का अभिनंदन समारोह में शांल ओढ़ कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में संबोधित करते हुए सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि वर्तमान केंद्र में काबिज भाजपा सरकार नित्य नए हथकंडे अपना कर मूलभूत जनहित के समस्या को अनसुना कर रही है, बढ़ती , महंगाई ,बेरोजगारी और भ्रष्टाचार पर विराम लगाने में पूरी तरह से विफल रही है। नफरत का राजनीति किया जा रहा है और आम लोगों के प्रश्न को दरकिनार किया जा रहा है, सदन में भी रोका जा रहा है। ईडी और सीबीआई के माध्यम से विपक्ष को प्रताड़ित किया जा रहा है,
इस अवसर पर विधायक सोनाराम सिंकु ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी पदयात्रा के माध्यम से लोगों को जोड़ने का काम जो एक वर्ष पूर्व शुरू किया था उसे हम लोग निरंतर जारी रखेंगे और जनहित की बात उठाते रहेंगे हम किसी से डरने वाले नहीं हैं। इस कार्यक्रम में भारत यात्री लक्ष्मण हांसदा , आनंद सिंकु , दीनबंधु बोयपाई को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया । संचालन कांग्रेस जिला महासचिव राज कुमार रजक ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय ने किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास के द्वारा की गई इस अवसर पर, देवेन्द्र नाथ चंपिया , नितिमा बारी , प्रितम बांकिरा , अम्बर राय चौधरी , अशरफुल होदा , शैलेश पांडे , मायाधर बेहरा , नौसाद आलम , जितेन्द्र नाथ ओझा , नूतन बिरुवा , सौरभ अग्रवाल , कैरा बिरुवा , हसलुद्दीन खान , प्रदीप विश्वकर्मा , कुतुबुद्दीन खान , जगदीश सुंडी , घनश्याम गागराई , राम सिंह सावैयां , बालेमा कुई , मोहन सिंह हेम्ब्रम , अनुप्रिया सोय , सुरेश सावैयां , जानबी कुददा , हरीश चंद्र बोदरा , लाल मोहन दास , रितेश तामसोय , धीरज गागराई , रविन्द्र बिरुवा , संतोष सिन्हा , जहाँगिर आलम , राकेश सिंह , मो.सलीम , नारंगा देवगम , सन्नी पाठ पिंगुवा प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां , ललित कुमार दोराईबुरु , मंजीत प्रधान , बालेश्वर हेम्ब्रम , विजय सिंह सामड , जदुराय मुंडरी , रामेश्वर बाहन्दा , सिकुर गोप , ईस्माईल सिंह दास , नगर अध्यक्ष रमेश ठाकुर , राहुल दास , बीरेन्द्र बारी , मो.वसीम , प्रिंस देवगम , जितेन्द्र बारी , महीप कुदादा , बसंत सामड , लाली दास , अमित कुमार बारी , मथुरा चंपिया , अविनाश कोड़ाह , राणा बोस , संजय घोष , बिरसा बारजो , मनोज निषाद , अजय तुबिद , तुरी बोयपाई , जगदीश दिग्गी , सुखलाल हेम्ब्रम , दानिश हुसैन , सुरज चंपिया , आबिद हुसैन , रूप सिंह बारी , नारायण निषाद , सुशील दास , सुनील बिरुली , जनार्दन गोप , संजय गोप , घनश्याम पुरती , जोसेफ सिंकु , पंकज शर्मा , अमन महतो , नंद गोपाल दास , क्रांति मिश्रा , जय राम गोप , रघुनाथ राउत , मो. ईकबाल , रंजीत गागराई , विश्वकर्मा दास , इत्यादि हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे जिन्होंने पदयात्रा में भी भाग लिया।

Related Articles

Back to top button