FeaturedJamshedpur

बाथरूम बनाने को लेकर दो युवकों ने किया अधिवक्ता से मारपीट, प्राथमिकी दर्ज


रौशन पांडेय
जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिले के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह लकड़ी टाल निवासी अधिवक्ता श्रीकांत शर्मा ने मारपीट मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि जानलेवा हमला करने वाले आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की जिला प्रशासन से अपील की है. उन्होंने बताया कि रोज की तरह कोर्ट में शुक्रवार को काम करने गया था. उसी बीच घर से फोन आया कि आस-पास के लल्लू राम के दो पुत्र टिंकू राम और रिंकू राम ने घर में बनाये जा रहे बाथरूम को लेकर परिवार और मजदूर के साथ मारपीट करने लगे. अधिवक्ता ने बताया कि 60 वर्ष से अधिक समय से जमीन पर बाउंड्री दिया था. उसी जमीन पर बाथरूम का निर्माण करा रहे थे कि इसी बीच कुछ लोग आये और निर्माण नहीं कराने का धमकी देने लगे, जिसका विरोध किया तो मेरे और मेरे परिवार के साथ मारपीट करने लगे.

Related Articles

Back to top button