बागबेड़ा में जानलेवा हमले में घायल भाजयुमो महामंत्री सूरज सिंह की मौत, पुलिस ने तीनों आरोपियों को भेजा जेल।
![](https://newsdhamaka.com/wp-content/uploads/2021/12/IMG_20211209_113526.jpg)
आरोपी सोनू और कमल शर्मा उर्फ गोलू
सूरज की हत्या को जमीन विवाद से जोड़ कर देखा जा रहा है….
जमशेदपुर : जमशेदपुर के बागबेड़ा में सूरज
सिंह पर जानलेवा हमले के 36 घंटे बाद आखिरकार सूरज जिंदगी से जंग हार गया। सुबह 7.30 बजे उसने टीएमएच में अंतिम
सांस ली। इधर उसकी मौत की खबर सुनकर
टीएमएच के बाहर लोगों की भीड़ लगना शुरू हो गया है। दूसरी तरफ पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले सोनू सिंह और उसके साथी कमल शर्मा उर्फ गोलू समेत एक नाबालिग ने
पुलिस ने समक्ष आत्मसमर्पण किया था। मामले को लेकर एसएसपी डॉ एम तमिल
वानन ने बताया कि पूछताछ में सोनू ने
पुलिस को बताया कि भाजयुमो महामंत्री
बनने के बाद से ही सूरज उसे परेशान करता था। हर काम में रोक लगा देता था जिस कारण उसने सूरज की हत्या का प्लान बनाया। उन्होंने बताया कि जांच में हत्या का कारण जमीन विवाद होना सामने आया है।
दोनो के बीच जमीन विवाद भी चल रहा था।
जिस कारण सोनू ने मंगलवार की रात सूरज
को अकेला पाकर उसपर जानलेवा हमला कर दिया। फिलहाल पुलिस ने दो आरोपियों को जेल भेज दिया है। और नाबालिग को बाल
सुधार गृह भेजा दिया है। बताते चले कि मंगलवार
की रात वाहन से अपने घर जा रहे सूरज सिंह पर
स्कूटी सवार सोनू, कमल और एक नाबालिग
ने चापड़ ओर चाकू से ताबड़तोड़ जानलेवा हमला कर दिया था। घटना को अंजाम देने के बाद सभी मौके से फरार हो गए थे। स्थानीय लोगों ने सूरज को इलाज के लिए टीएमएच पहुंचाया था।