FeaturedJamshedpurJharkhandNational

बागबेडा ट्रैफ़िक कॉलोनी स्काउट एंड गाइड डेन में आयोजित प्रशिक्षण केंद्र में बच्चों को दी गई आपदा से निपटने की जानकारी

जमशेदपुर। ट्रैफिक कॉलोनी स्काउट एंड गाइड डेन में आयोजित पांच दिवसीय द्वितीय स्वप्न टेस्टिंग कैंप में सिविल डिफेंस ने बच्चो को आपदा कार्य प्रशिक्षण दिया।
रेल सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बच्चो को प्राकृतिक आपदा और मेन मेड आपदा समझाते हुए आपदा कार्य प्रशिक्षण सभी के लिए महत्वपूर्ण है बताया साथ ही बिजली की आग और तेल गैस से लगी हुई आग को बुझाने की विधि फायर संयत्र के प्रयोग को समझाया । सिविल डिफेंस डेमोस्ट्रेटर अनिल कुमार ने एल पी जी गैस लिकेज से लगी आग बुझाने के विभिन्न विधियों को प्रशिक्षित किया ।
कैंप में सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार डेमोस्ट्रेटर अनिल कुमार सिंह के साथ स्काउट एंड गाइड के डी ओ सी शानू कुमार स्काउट मास्टर सुधीर कुमार दिव्य रंजन बिस्वाल गाइड कैप्टन वीणा दबे बेल्डीह चर्च , माउंट व्यू , तारापूर स्कूल के कुल पचासी स्काउट छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button