FeaturedJamshedpurJharkhandNational

बागबेडा के 14 पंचायत में 15 दिनों से लगातार टैंकर से पानी वितरण

जमशेदपुर। उत्तर पूर्वी बागबेड़ा पंचायत अंतर्गत पोस्तों नगर स्थित टीओपी के सामने जुस्को के 12000 लीटर वाली पानी टैंकर से निःशुल्क पीने का पानी वितरण करवाया गया। इस दौरान मुखिया मायावती टुडू एवं पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने संयुक्त रूप से कतार में लगे हुए बाल्टी, जार, डेकची में पानी भरने का कार्य को सम्पन्न किए। पंसस सुनील गुप्ता ने बताया कि पिछले 15 दिनों से लगातार बागबेडा, हरहरगुट्टू ,कीताडीह, करनडीह, घाघीडीह जैसे 14 पंचायत क्षेत्रों में लगातार निःशुल्क पीने का पानी वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे गर्मी के मौसम तक यह कार्य जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button