बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग पत्र स्वास्थ्य मंत्री को दिया गया
जमशेदपुर। बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग को लेकर बागबेड़ा कॉलोनी के पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को मांग पत्र सौपे हैं। सौपे गए मांग पत्र में कहा गया है कि बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में एक भी उप स्वास्थ्य केंद्र नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। यहां तक की आपातकालीन स्थिति में मरीजों को खासमहल स्थित सदर अस्पताल अथवा एमजीएम अस्पताल मे जाना पड़ता है। जिससे कभी भी अप्रिय घटना घटने की संभावना बनी रहती है। पंसस सुनील गुप्ता ने कहा कि इसके पूर्व भी इस संबध मे संबंधित पदाधिकारियों को कई बार मांग पत्र सौंपा जा चुका है, मगर आश्वासन के सिवाय आज तक कुछ भी हासिल नहीं हुआ है। पंसस सुनील गुप्ता ने कहा कि जनहित में प्राथमिकता के आधार पर अभिलंब यथाशीघ्र उप स्वास्थ्य केंद्र खोली जाए। ताकि स्थानीय लोगों को दूरदराज के अस्पताल में ना जाना पडे।