FeaturedJamshedpur

बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी मैं टाटा स्टील की ओर से वर्ष 2013 से वेस्टेज पानी सप्लाई की जा रही : सुबोध झा

बागबेड़ा के लोग समस्या के समाधान के लिए सांसद को सौंपा मांग पत्र

जमशेदपुर। बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी से सुबोध झा भाजपा नेता एवं अजय ओझा कांग्रेस नेता के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल जमशेदपुर के सांसद श्री विद्युत वरण महतो से मिला। सांसद श्री विद्युत वरण महतो ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया की बागबेड़ा कॉलोनी में स्वच्छ पानी पिलाने के लिए टाटा स्टील एवं उपायुक्त महोदय से मिलकर बागबेड़ा कॉलोनी को टाटा स्टील के माध्यम से स्वच्छ पानी उपलब्ध किस प्रकार होगा इसका समाधान निकालेंगे। सांसद महोदय ने कहा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से भी बात कर समस्या का समाधान निकालेंगे। और फिल्टर प्लांट की साफ-सफाई का भी जानकारी लिए सुबोध झा ने कहा जिला प्रशासन के आदेश पर अधिक से अधिक लेवल बढा करके साफ सफाई का काम तेजी से चल रहा है। बागबेड़ा कॉलोनी को टाटा स्टील स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराएं इसी मांग को लेकर बड़े पैमाने से जन आंदोलन किया जाएगा। अजय ओझा ने कहा तमाम जनता को पहली बार स्वच्छ पीने योग्य पानी प्राप्त होगा और जब तक शुद्ध पेयजल बागबेड़ा वासियों को नहीं मिल जाता है साफ सफाई का कार्य चलता रहेगा और आंदोलन जारी रहेगा। प्रतिनिधिमंडल में बागबेड़ा कॉलोनी के बुजुर्ग श्री राम देव ठाकुर श्री पशुपतिनाथ पांडे, महेंद्र भारती, पंचायत के श्री विनोद सिंह समाज सेविका ऋतु सिंह श्वेता कुमारी मनोज तिवारी आदि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button