FeaturedJamshedpurJharkhandNational

बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के फिल्टर प्लांट का बार-बार मोटर जलने से जनता परेशान हो चुकी है

जमशेदपुर 18 सितंबर बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के फिल्टर प्लांट का बार-बार मोटर जलने से जनता परेशान हो चुकी है।,सुबोध झा ,विनय सिंह
सुबोध झा अध्यक्ष बागबेडा महानगर विकास समिति सह भाजपा नेता ने कहा बागबेड़ा की जनता यह मोटर की खेल से परेशान हो चुकी है। झारखंड हाई कोर्ट के आदेश पर एक करोड़ 88 लाख रुपया फिल्टर प्लांट के निर्माण के लिए आया है। जिसमें दो नए मोटर भी फिल्टर प्लांट में लगते हैं। सुबोध झा ने जिला प्रशासन एवं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से आग्रह किया है और सुझाव भी दिया है की तत्काल एक मोटर एक करोड़ 88 लाख रुपए में से खरीद कर फिल्टर प्लांट में लगाकर बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के 1140 घरों के 20000 जनता को पानी की व्यवस्था उपलब्ध करा दी जाए। बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के जले हुए मोटर की व्यवस्था यथाशीघ्र जिला प्रशासन, एवं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा नहीं कराई जाती है ।तो जिला प्रशासन और विभाग के विरोध में जनता सड़क पर उतरेगी। विनय सिंह ने कहा बागबेड़ा की 1140 घरों की 20000 जनता को पंचायत और विभाग के चक्कर में मोटर जलने के खेल से परेशानी हो रही है। आगे बड़े पैमाने पर आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। भानु प्रताप सिंह मनोज तिवारी ने कहा पंचायत से यह योजना नहीं संभाल रही है तो यह विभाग को वापस कर दे। आज बागबेड़ा महानगर विकास समिति के प्रमुख सदस्यों की आपसी बैठक में या निर्णय लिया गया है। बैठक में मुख्य रूप से सुबोध झा , विनय सिंह मिथिलेश कुमार भानु प्रताप सिंह मनोज तिवारी
रितु सिंह ने आपस में बैठक कर यह निर्णय लिया है। दो दिनों के बाद बैठक बुलाई जाएगी और इस पर बड़े पैमाने पर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

Related Articles

Back to top button