बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के फिल्टर प्लांट का मोटर जल जाने से 1140 घरों में पानी सप्लाई ठप्प : सुबोध झा
जमशेदपुर। बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के फ़िल्टर प्लांट का मोटर जल जाने के बाद पेयजल एवं स्वच्छता विभाग या ग्राम जल स्वच्छता समिति ( विभाग या पंचायत ) के द्वारा किसी भी प्रकार का फिल्टर प्लांट के जले हुए मोटर रिपेयरिंग के लिए कोई संज्ञान नहीं लिया गया है।
सुबोध झा ने जमशेदपुर के सिविल एसडीओ पीयूष सिन्हा जी से बात हुई, उन्होंने कहा एक तारीख को ऑफिस में आए क्या हो सकता है मैं करता हूं । मैं हॉस्पिटल में थोड़ा व्यस्त हूं।
सुबोध झा अध्यक्ष बागबेड़ा महानगर विकास समिति सह भाजपा नेता ने कहा पिछले बार ही कार्यपालक अभियंता एवं जिला प्रशासन को जानकारी दी गई थी, कि विकल्प में फिल्टर प्लांट में रखे हुए दूसरे मोटर का रिपेयरिंग करा कर रखा जाए। कहीं मोटर जल जाती है तो आम जनता को मोटर जलने के बाद दूसरी मोटर से पानी प्राप्त हो सके। नहीं तो 8-10 दिन फिर परेशानी झेलनी पड़ेगी। विभाग और पंचायत के चक्कर में बागबेड़ा की 1140 घरों की 20000 जनता पानी के बूंद बूंद के लिए तरस रही है। उपायुक्त से विनम्र आग्रह है, की विभाग एवं पंचायत को आदेश दे और यथाशीघ्र मोटर रिपेयरिंग कराकर बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में जलापूर्ति शुरू करने का कष्ट करें। बार-बार मोटर जलने एवं 20000 जनता को पानी से वंचित रखने को लेकर न्यायिक जांच कर विधि संगत कानूनी कार्रवाई की जाए। फिल्टर प्लांट में एक करोड़ 88 लख रुपए से हो रहे नव निर्माण कार्य को तेजी से करने का कार्यपालक अभियंता को आदेश दिया जाए। और डीसी कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए न्यायालय में झूठी रिपोर्ट दाखिल करने पर विधि संगत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।आज भी फिल्टर प्लांट का काम बंद पाया गया ।