FeaturedJamshedpurJharkhand

बागबेड़ा में पारिवारिक विवाद को लेकर ससुराल वालों ने दामाद को छत से फेककर बुरी तरह से जख्मी कर दिया

जमशेदपुर। पारिवारिक विवाद में बागबेड़ा निवासी बंटी शर्मा को उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने छत से फेंकर बुरी तरह से घायल कर दिया। घायलावस्था में बंटी शर्मा को उनके परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
बागबेड़ा रिवर वियू कॉलनी निवासी बंटी शर्मा की शादी सोनारी निवासी रितु शर्मा से हुई थी। इन दोनों के बीच कई दिनों से पारिवारिक विवाद चल रहा है, जहां रितु अपने मायके में ही रह रही हैं। ऋतु के पति बंटी शर्मा ने किसी युवक के साथ रितु को देख लिया और उसके बाद उसका मोबाइल छीनकर अपने घर आ गया। जानकारी मिलते ही ऋतु के परिजन बागबेड़ा रिवर व्यू कॉलोनी पहुंचे और बंटी शर्मा और उनके मां पिताजी की जमकर पिटाई की और बंटी को तीन तले से नीचे फेंक दिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही बंटी के भाई घटनास्थल पर पहुंचे और इस संबंध में बागबेड़ा पुलिस की सूचना दी जहां बागबेड़ा पुलिस बंटी को प्राथमिक इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया। बंटी के भाई ने बताया कि उनके भाई और उनकी पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा है। दोनों का सुलह भी कराया गया था, बावजूद उसकी पत्नी किसी अन्य युवक के साथ घूम रही थी, जिससे आक्रोशित होकर उसके भाई ने अपनी पत्नी का मोबाइल छीन लिया और घर आ गया। तब से भाई के ससुराल वाले लगातार उनके भाई को जान से मारने की धमकी दे रहे थे और आज उनकी पत्नी उनके ससुर और 10 से 15 की संख्या में युवक हथियार से लैस होकर उनके भाई के घर पहुँचे घर के सदस्यों के साथ मारपीट करने लगे और उनके भाई को तीन तले मकान से नीचे फेंक दिया।

-कानू शर्मा परिजन

दूसरी तरफ पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर रही है

Related Articles

Back to top button