FeaturedJamshedpurJharkhand

बागबेड़ा में एक दिवसीय दिव्यग्ता शिविर आयोजित 71 लोग पहुंचे

जमशेदपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूर्वी सिंहभूम जुगसलाई सह गोलमुरी के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय दिव्यांगता एक दिवसीय शिविर का आयोजन बागबेड़ा थाना के समीप शिव मंदिर परिसर में संपन्न हुआ। यह शिविर सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक चला। जिसमें कुल 71 दिव्यांगता लोगो ने अपने अपने आधार कार्ड और दो पासपोर्ट साइज का फोटो लेकर शिविर में पहुंचे। सारे लोगों का संबंधित डॉक्टरों ने जांच कर सिविल सर्जन को अनुशंसा कर दिए है। कुछ दिन के बाद जुगसलाई स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उनको दिव्यांग का प्रमाण पत्र दे दिया जाएगा । इस दौरान 4 डॉक्टरों की टीम ने आंख से संबंधित 9 हड्डी से संबंधित 35 मानसिक रोग से संबंधित 14 और गला कान से संबंधित 13 दिव्यांगता ने अपनी अपनी जांच करवाई।
इस मौके पर पंचायत प्रतिनिधि जिला पार्षद कविता परमार, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, किशोर सिंह, अंजनी कुमारी, गीतिका सिह, मुखिया राजकुमार गौड, उमा मुंडा,उप मुखिया मुकेश सिंह, धनंजय सिंह, पूर्व मुखिया कुमोद यादव ने अपने-अपने पंचायतों से दिव्यांगता लोगों को शिविर में पहुंचाकर उन्हें भरपूर मदद किए। इसके अलावे संबंधित कर्मचारी, डॉक्टरों को भी अपना भरपूर समर्थन देते हुए सहयोग किए। वहीं दूसरी तरफ प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार, सिविल सर्जन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुगसलाई के चिकित्सा प्रभारी एम ए अंसारी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आलोक रंजन महतो, मनोरोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेश हेंब्रम, ईएनटी विशेषक डॉक्टर प्रीति पांडे, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर किरण सागेन ,डॉ हिरदया सिंह, डॉ स्मिता एकका, के अलावे सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी श्रीति कुमारी, ज्योति कुमारी, जया महतो, रोज सोरेग, रोजविन केरकटा, अंशु रजनी, मंजू हेस्सा, संगीता रविदास उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button