बागबेड़ा में असामाजिक तत्वों ने दो ऑटो को लगाई आग
जमशेदपुर । बागबेड़ा रामनगर में कूछ अज्ञात लोगों के द्वारा दो पैसेंजर टेंपो गाड़ी में आग लगाए जाने की सूचना मिलते ही मुखिया उमा मुंडा, बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, समाजसेवी मनोज गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचे। पंचायत प्रतिनिधियों ने टेंपू चालक के मालिक जयशंकर साह एवं उनके परिवार से मिलकर घटना की वस्तुस्थिति से जानकारी हासिल की है। पूरी घटना से अवगत होने के पश्चात तत्काल घटनास्थल से ही स्थानीय लोगों के बीच बागबेड़ा थाना प्रभारी केके झा एवं पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार को घटना की जानकारी दी गई है । इस दौरान पंसस सुनील गुप्ता ने बताया कि पिछले महीनों बागबेड़ा कॉलोनी के चित्रगुप्त पूजा मैदान में भी टेंट वाला का रखा हुआ पूरी बास में आग लगा दी गई थी।यह आग जली की दूसरी घटना है। इससे असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ रहा है और लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। श्री गुप्ता ने चेतावनी देते हुए कहा कि 1 सप्ताह के अंदर इस घटना में संलिप्त लोगों को उजागर नहीं किया गया तो पंचायत प्रतिनिधि एकजुट होकर आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे। जिसका जिम्मेवार संबंधित पदाधिकारी होंगे।
विदित हो कि जयशंकर साह के घर के दरवाजे के समीप खड़ी की गई पैसेंजर दो टेंपो गाड़ी संख्या सीएनजी JHO5DD/2541 एवं दूसरी टेंपो गाड़ी संख्या JHO5BG/6823 में अज्ञात लोगों के द्वारा आग लगा दी गई है। जिससे टेंपो मालिक जयशंकर साह को लगभग ₹500000 का नुकसान हुआ है। बागबेड़ा थाना प्रभारी ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। इस दौरान सामाजिक संस्था मनोज गुप्ता के अलावे स्थानीय श्याम साह, दिलीप सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।