FeaturedJamshedpurJharkhand

बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना से 2023 के मार्च तक मिलेगा पानी : रघुनंदन शर्मा

जमशेदपुर।।बागबेड़ा क्षेत्रो के दो लाख जनता जनार्दन के लिए खुशखबरी सुबोध झा जल आंदोलनकारी अध्यक्ष बागबेड़ा महानगर विकास समिति एवं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अभियंता प्रमुख रघुनंदन शर्मा के साथ बातचीत।

बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना का हुआ टेंडर 1 सप्ताह के अंदर ठेकेदार को मिलेगा वर्क आर्डर और काम करने का आदेश टेंडर चार कॉन्टैक्टर के द्वारा टेंडर फॉर्म भरा गया है । जिसकी लागत 50 करोड़ से ऊपर की है। झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अभियंता प्रमुख रघुनंदन शर्मा के नेपाल हाउस कार्यालय रांची में सभी संवेद को के साथ संध्या 4:00 बजे टेंडर को लेकर बैठक है ।

बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना का भी टेंडर निकाला गया 2 करोड 93 लाख की लागत से भारत सरकार के जल जीवन मिशन के तहत इस कार्य को पूरा किया जाएगा। सुबोध झा ने सभी आंदोलनकारियों और बागबेड़ा, कीताडीह, घाघीडीह करंडीह एवं रेलवे क्षेत्र की 33 बस्तियों की जनता जनार्दन को जल आंदोलनकारी सुबोध झा के प्रयास से मिलेगा।

Related Articles

Back to top button