FeaturedJamshedpurJharkhand

बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना एवं हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के कार्य को यथाशीघ्र कराने की मांग को ले अभियंता प्रमुख रघुनंदन शर्मा से मिले सुबोध झा

जमशेदपुर: गुरुवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के झारखंड सरकार के अभियंता प्रमुख रघुनंदन शर्मा से रांची नेपाल हाउस में सुबोध जा अध्यक्ष बाबुला महानगर विकास समिति के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मिला। बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना का टेंडर का डेट बढ़ाया गया था। इस बार भी किसी कॉन्टैक्टर के द्वारा संवेदक के द्वारा टेंडर नहीं डाला गया, जिसके कारण 13 सितंबर तक पुनः टेंडर का डेट बढ़ा दी गई है। सुबोध झा जल आंदोलनकारी अध्यक्ष बागबेड़ा महानगर विकास समिति ने कहा सरकार यथाशीघ्र टेंडर करा कर बागबेड़ा कीताडीह घाघीडीह करंडीह के 21 पंचायत के 113 गांव और रेलवे क्षेत्र की 33 बस्तियों के 225000 जनता को गर्मी आने से पहले मार्च तक पानी उपलब्ध कराने का वादा किया गया था। पानी के लिए दिल्ली जा रहे पद यात्रियों का आंदोलन समाप्त करा किए गए वादा के अनुसार 2023 मार्च तक घर घर पानी पहुंचाने का योजना को पूरा करवाएं। और बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी का टेंडर यथाशीघ्र निकालकर स्वच्छ पेयजल पिलाने के लिए फिल्टर प्लांट का निर्माण दो करोड़ 93 लाख रुपए से पूरा कराएं। यथाशीघ्र टेंडर कराकर बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना कार्य को पूरा नहीं किया जाता है तो पुनः बड़े पैमाने पर जन आंदोलन कर करने के लिए आंदोलनकारी बाथ होंगे। अभियंता प्रमुख से मिलने वाले में सुबोध झा के साथ विनय सिंह, अजय कुमार, राकेश कुमार प्रमुख थे।

Related Articles

Back to top button