बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के लिए झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करेंगे : सुबोध झा
जमशेदपुर: बागबेडा महानगर विकास समिति एवं संपूर्ण घाघीडीह विकास समिति के अध्यक्ष सह संरक्षक इस आंदोलन के जल आंदोलनकारी सुबोध झा के नेतृत्व में बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के आंदोलनकारियों द्वारा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यालय पर सैकड़ों ग्राम वासियों के साथ जोरदार प्रदर्शन कर तालाबंदी की गई। अनुज सिंहा ने कहा बागबेड़ा ग्रामीण जल आपूर्ति योजना का टेंडर 63 करोड रुपए की लागत से बचे हुए कार्यों का होगा निर्माण। गोविंदपुर जल आपूर्ति योजना का मेंटेनेंस का कार्य के लिए 7 करोड़ 21लाख की लागत से हुआ टेंडर। बागबेडा हाउसिंग कॉलोनी का टेंडर फिल्टर प्लांट के निर्माण के लिए एक सप्ताह के अंदर 2 करोड़ 97 लाख की लागत से होगी। सुबोध झा , छोट राय मुर्मू ,कृष्णा चंद्र पात्रो रितु सिंह ,प्रभा हास्दा ,सीमा पांडेय के समक्ष पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के एसडीओ आंदोलनकारियों के बीच आकर कार्यपालक अभियंता काफी इंतजार किए जिला मुख्यालय में बैठक है । डीसी कार्यालय गए हैं। एसडीओ अनुज सिंहा आंदोलनकारियों के बीच आकर सारी बातों को रखें और मुख्य सचिव के नाम के मांग पत्र उन्हें इस आंदोलन के आंदोलनकारी सुबोध झा ने सौंपा ।
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के एसडीओ अनुज सिन्हा ने कहा सचिवालय से आदेश आया है कि सोमवार को रांची आकर मुख्यालय में अभियंता प्रमुख श्री रघुनंदन शर्मा से मिलकर एसडीओ अनुज सिंहा एवं जेई भागीरथी जाकर मुख्यालय से पूरी रिपोर्ट ला कर देंगे। अगस्त10 तारिक से पहले बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना का टेंडर हो जाएगा। क्योंकि पिछली एजेंसी ने सारा रिटर्न लिखाकर रिपोर्ट दे दिया है। सारा सहयोग किया है विभाग पूरे कार्य की सूची बना चुकी है सरकार की तरफ से घोषणा हो चुकी है मैं सोमवार को सारी रिपोर्ट मीडिया और आप सबों को दे दूंगा। अनु ज सिन्हा ने कहा अभियंता प्रमुख रघुनंदन प्रसाद शर्मा,सह अभियंता प्रमुख सुरेश प्रसाद का आदेश है किसी भी कीमत पर 20 23 मार्च तक बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना से घर-घर पानी उपलब्ध कराने का जिम्मा ठेकेदार और विभाग को सुपुत्र किया जाएगा। टेंडर होते हैं ।तेजी से सारे कार्य को पूरा कर मार्च तक पूरा करने का संकल्प है। बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के आंदोलनकारी सुबोध झा ने का आंदोलनकारियों ने निर्णय लिया है कि अब हम सभी आंदोलन नहीं करेंगे 417 बार हम लोगों ने घेराव प्रदर्शन भूख हड़ताल आमरण अनशन 6 बार विधानसभा का घेराव दो बार राजभवन का घेराव एक बार जमशेदपुर से रांची पदयात्रा का विधानसभा का घेराव एक बार जमशेदपुर से दिल्ली की पदयात्रा का ऐलान हुआ और रास्ते में विभाग के पदाधिकारियों अभियंता प्रमुख चीफ इंजीनियर ने रिटर्न लिखकर देकर हमारे आंदोलन को स्थगित कर आंदोलनकारियों को धोखा देने का कार्य किया है। विश्व 15 में शिलान्यास हुआ और 2018 में सभी लोगों को पानी मिलना था और 2022 हो गया और यह योजना सफेद हाथी के समान दिखाई दे रहा है ।इस योजना से किसी को पानी भी नहीं मिला बरोदा घाट नदी पर बनाए जा रहे पुलिया के 22 पाया का निर्माण होना है 11 पाया में से एक पाया नदी में अभी ही गिर गई,दूसरे तर फिल्टर प्लांट ध्वस्त होने लगे ₹2 शो 37 करोड रुपए का बंदरबांट हो गया। इसलिए आंदोलनकारियों ने निर्णय लिया है कि हम लोग झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करेंगे और सीबीआई और ईडी के पास में जांच की मांग करेंगे कि भ्रष्टाचार में संलिप्त सभी लोगों पर ईडी की टीम यहां निरीक्षण करें इसकी जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करें और 237 करो ड रुपया जो सरकार , वर्ल्ड बैंक ,केंद्र सरकार, राज्य सरकार और जनता की जो भागीदारी ₹450 और ₹225 करके जो वसूली गई है। इन सभी पैसे को इन सबों के पेमेंट से वसूल कर बागबेडा ग्रामीण जलापूर्ति योजना को पूरा करवाया जाए। और।बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के अंतर्गत बागबेड़ा कीताडीह घाघीडीह करंडी परसुडीह एवं रेलवे क्षेत्र के 33 बस्तियों में पाइप लाइन से 225000 जनता को घर घर पानी की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाऐ । बागबेड़ा के 21 पंचायत के 113 गांव को 80 किलोमीटर एवं रेलवे क्षेत्र के बस्तियों में साढे 23 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाकर यह पानी उपलब्ध करानी है। बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा ने कहा आंदोलनकारियों के द्वारा 2005 से क्रमबद्ध जन आंदोलन किया गया पथ निर्माण विभाग फॉरेस्ट विभाग हाउसिंग विभाग सी ओ ऑफिस एवं 12 से 14 स्थानों से एन ओ सी भी लाकर समिति के प्रयास से विभाग को उपलब्ध कराया गया यहां तक की रेलवे क्षेत्र की बस्तियों में पाइप लाइन बिछाने के लिए रेलवे ट्रैक से पाइप लाइन क्रॉस करने के लिए एवं अनेकों प्रकार के एनओसी आंदोलनकारियों के द्वारा विभाग को उपलब्ध कराया गया। विभाग के उदासीनता ठेकेदार की गलत नीति के कारण बाग बेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना से ग्राम वासियों को पानी नहीं प्राप्त हो पाया इसकी सारी जवाबदेही सरकार विभाग और ठेकेदार की है। इन सब ऊपर जांच बैठाई जाए और जो भी दोषी है उन पर कार्रवाई की जाए और जनता को स्वच्छ पानी के लिए न्यायालय संज्ञान लेकर कार्रवाई करने के लिए सहयोग प्रदान करें ।आज के इस आंदोलन में संपूर्ण धाकड़ विकास समिति के संरक्षक सुबोध झा के साथ अध्यक्ष छोटू राय मुर्मू , महामंत्री कृष्णा चंद पात्रों महिला मोर्चा बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष ऋतु सिंह पंचायत समिति के सदस्य प्रभा हादसा कई वार्ड सदस्य सीमा पांडे गोविंदा पोथी दीपक दांगी विश्वजीत पात्रो संतोष जायसवाल संतोष गुप्ता बाग बडा महानगर विकास समिति के महामंत्री मिथिलेश कुमार कार्तिक कुमार गौरव कुमार बिट्टू ओझा आशुतोष सिंह मनीष कुमार सुधांशु मिश्रा राकेश कुमार विवेक तिवारी प्रेम कुमार अमर शर्मा गोविंदा पोथी साहिल कुमार गौरव तिवारी विक्की कुमार अमृत सिंह कृष्णकांत कुमार ठाकुर अमरेंद्र राय एवं सैकड़ों आंदोलनकारी शामिल थे।