FeaturedJamshedpurJharkhand

बागबेड़ा कॉलोनी को स्वच्छ बनाए जाने का संकल्प : सुनील गुप्ता

जमशेदपुर । सामाजिक संस्था हेल्प एंड हेल्प के तत्वाधान स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत 2 मजदूर के साथ, पंचायत प्रतिनिधि एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से बागबेड़ा कॉलोनी स्थित कुंवर सिंह मैदान का साफ-सफाई संपन्न हुआ। इस मौके पर झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह स्वयं अपने हाथों में झाड़ू लेकर मैदान में झाड़ू लगा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किए। इस दौरान पंचायत प्रतिनिधि सहित स्थानीय लोगों ने मैदान के छोटे-छोटे पत्थर को एक जगह इकट्ठा कर वहीं दूसरी तरफ अपने अपने हाथों में झाड़ू लेकर मैदान के चारों तरफ झाड़ू देकर एक साइड कचरे को इकट्ठा कर सुरक्षित जगह पर उसे फेंक कर पूरे मैदान को स्वच्छ बना दिए हैं। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने कहा कि बागबेड़ा कॉलोनी स्थित दुर्गा पूजा मैदान, गणेश पूजा मैदान, चित्रगुप्त पूजा मैदान, शहीद मैदान के बाद कुंवर सिंह मैदान का साफ सफाई कर स्वच्छता के प्रति स्थानीय लोगों को अपने अपने आसपास कचरे को साफ सफाई करने का संदेश देने का कार्य किया गया है। वही मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाकर मैदान को स्वच्छ बनाए जाने पर उन्होंने पूरे टीम को काफी सराहा और अपना पूर्ण समर्थन और सहयोग देने का भी आश्वासन दिए है। पूरे मैदान को स्वच्छ बनाए जाने पर स्थानीय लोगों ने संस्था के पदाधिकारी गण एवं पंचायत प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिए है।
इस मौके पर संस्था के संचालनकर्ता राकेश सिंह, उप मुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य कुमुद रंजन सिंह, सीमा पांडे, बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंह, प्रतिनिधि राजकुमार सिंह, समाजसेवी सीएसपी सिंह,वीरेश सिंह, मुख्तार सिंह, जय शंकर पांडे, मिथिलेश सिंह, अधिवक्ता रंजीत कुमार शर्मा, धनंजय शर्मा, श्याम तिवारी, श्रीकांत सिंह, संजय सिंह, जयशंकर, शशिकांत तिवारी, अरविंद कुमार, रमेश सिंह सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button