

जमशेदपुर; सोमवार शाम आगाज संस्था ने धालभूमगढ़ के चार चका शिव मंदिर मे 50 से ज्यादा बच्चों के बीच गरम कपड़ो का वितरण किया,जैसा कि ज्ञात है पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री कुणाल षाड़गी जी के प्रयास द्वारा, आग़ाज़ संस्था द्वारा निरंतर सेवा कार्य जारी है,इसी कड़ी में दशमेश पिता श्री गुरुगोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व को समर्पित हो कर आज धालभूमगढ़ में जरुरत मंद बच्चो के बीच गरम कपड़ों का वितरण किया,संस्था के चंचल भाटिया ने कहा कि गुरु महाराज ने जन सेवा का जो मार्ग दिखाया,संस्था का प्रयास है
कि वो निरंतर जन सेवा कार्य जारी रखे,वही संस्था के इंदरजीत सिंह ने कहा कि संस्था द्वारा आगे भी जन सेवा के कार्य जारी रहेंगेआ
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के चंचल भाटिया,इंदरजीत सिंह,अमनदीप विर्दी, गुरदयाल सिंह,अमन मेहरा,समाजसेवी पूर्णेन्दु पात्रा,विमल कालिन्दी, नौशाद अहमद, मुकेश भगत,गौतम बेहरा,अनिल साव,विककी चौबे, निरंजन रथ आदि मौजूद रहे
Back to top button