FeaturedJharkhand

लोटापहाड़ में ट्रैक ब्लास्ट के बाद ट्रेनों का परिचालन बाधित, कई ट्रेनें चल रही है विलंब से


रौशन कु पांडेय
जमशेदपुर. नक्सली नेता प्रशांत बोस व शीला मरांडी सहित छः नक्सलियों की गिरफ्तारी के विरोध में बुलाए गए बंद का असर झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में देखने को मिला. जहां सोनुआ- चक्रधरपुर और सोनुआ स्टेशन के बीच लोटापहाड़ रेलवे स्टेशन के पास भाकपा माओवादी नक्सलियों ने बीती रात रेलवे ट्रैक को ब्लास्ट कर उड़ा दिया है. जिससे अप और डाऊन दोनों रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया है. नक्सलियों द्वारा किये गये ब्लास्ट में दोनों रेलवे ट्रैक के कई स्लीपर क्षतिग्रस्त हो गए हैं और रेलवे ट्रैक भी टेढ़ा हो गया है. ब्लास्ट इतना जोरदार था, कि रेलवे पटरी के नीचे एक से डेढ़ फीट गड्ढा हो गया है. रेल परिचालन को दुरुस्त करने में जुटे कर्मचारी
शुक्रवार रात से ही हावड़ा- मुम्बई रेलमार्ग पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है. घटना के बाद हावड़ा पोरबंदर को सोनुवा, हावड़ा अगमदाबाद को सीनी, हावड़ा एलटीटी समरसत्ता को चक्रधरपुर, बिलासपुर पटना को राउरकेला, मुंबई हावड़ा गितांजलि एक्सप्रेस को कलुंगा से रोका गया है. घटना के बाद सभी ट्रेनें नौ घंटे की विलंब से चल रही है. वहीं घटनास्थल पर रेलवे सुरक्षा बल, जिला पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारी पहुंच चुके हैं. वहीं रेलकर्मी दोनों रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने का काम कर रहे हैं. इस दौरान टाटानगर के यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. जहां हेल्पलाइन नंबर 0657-2290324 है, वहीं रेलवे का हेल्प डेस्क नंबर 73523 है.

Related Articles

Back to top button