FeaturedJamshedpur

बागबेड़ा कीताडीह और परसुडीह को जुगसलाई नगरपालिका में शामिल करने की मांग को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा मांग पत्र

जमशेदपुर। जिला भाजपा नेता सुबोध झा के नेतृत्व में जुगसलाई नगरपालिका के विशेष पदाधिकारी श्री जेपी यादव जी को बागबेड़ा के सात पंचायत कीताडीह के चार पंचायत एवं परसुडीह के 4 पंचायत को जुगसलाई नगरपालिका में शामिल करने की मांग को लेकर मांग पत्र सौंपा गया।
जिला भाजपा नेता सुबोध झा ने कहा बागबेड़ा कॉलोनी की स्थापना 1954 में हुई। और हाउसिंग बोर्ड और टाटा स्टील के कर्मचारी ट्यूब डिवीजन के कर्मचारी केबल कंपनी के कर्मचारी बिहार ट्रांसपोर्ट के कर्मचारी 1959 से अलाउड टेड बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में निवास कर रहे हैं। उस वक्त स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध थी । उसका बिल अर्बन क्षेत्र का लगता था, बिजली का बिल शहरी दर पर लग रहा है। टेलीफोन का बिल शहरी दर पर लग रहा है एवं अनेकों प्रकार के टैक्स शहरी दर पर लिए जा रहे हैं। इसलिए हम सभी लोगों को नगर पालिका के अंतर्गत जोड़ा जाए। श्री झा ने कहा आज बागबेड़ा कीताडीह परसुडीह का क्षेत्र जो है ।पंचायत क्षेत्र में शामिल होने के कारण हर प्रकार के मौलिक सुविधाओं से वंचित है। बागबेड़ा की जनता को पीने के लिए पानी प्रत्येक दिन ₹100 खर्च कर खरीदना पड़ता है, पंचायत से अशुद्ध पेयजल सप्लाई की जा रही है ।पानी का बिल भी शहरी दर पर ₹100 लिया जाता है ।जबकि पंचायत को स्वच्छ पानी पिलाने का ₹62 50 पैसा ग्रामीण दर पर लेना चाहिए। हम सभी से शहरी दरका वसूली किया जाता है। और मौलिक सुख सुविधा के अंतर्गत कोई व्यवस्था हमें नहीं दी जा रही है। कांग्रेस नेता अजय ओझा ने कहा नगर पालिका में शामिल कराने के लिए हम सभी लोग बड़े पैमाने पर जन जागरण कर आंदोलन कर नगरपालिका में शामिल कराने की मांग करेंगे। विशेष पदाधिकारी जे पी यादव जी ने कहा हम आपकी मांगों को आगे बढ़ा देंगे ।आप सभी सरकार के अस्तर से प्रस्ताव भेजिए हम सभी नगर पालिका में शामिल करने को तैयार हैं ।जब तक सरकार का कोई दिशा-निर्देश नहीं आएगा हम कुछ नहीं कर सकते हैं । विशेष पदाधिकारी से मिलने वालों में भाजपा नेता सुबोध झा के साथ कांग्रेस नेता अजय ओझा राजेश पांडे विनोद सिंह मनोज तिवारी संजय सिंह आदि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button