नेहा तिवारी
प्रयागराज । खीरी थाना क्षेत्र के खूटा गांव सभा स्थित सींकी मजरा मे बीती देर रात को एक बाइक चालक अनियंत्रित गति मे सड़क के किनारे लगे बोर्ड से टकराकर गड्डे मे गिर गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पहुँची खीरी पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पीएम हेतु भेज दिया। जानकारी के अनुसार कोरांव थाना क्षेत्र के महादेव सनैहवा गांव निवासी अनिल कुमार सिंह (25)पुत्र संगम लाल प्लाटिंग का काम किया करता था। जो गांव से लालतारा थाना खीरी क्षेत्र मे प्लाटिंग का काम करने गया था। देर शाम होने के कारण वह अपने नाना के गांव मोजरा जा रहा था। रास्ते मे सीकी ग्राम सभा स्थित तालाब के पास अधिक मोड़ व पुलिया होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे र9ड स्टीकर से टकरा गया।टकराने के बाद युवक सड़क के किनारे नाले मे जा गिरा और हेलमेट न लगाने के कारण उसके सिर मे गंभीर चोटे आई जिससे उसकी मौत हो गयी। मृत युवक अनिल कुमार सींह बडे़ भाई आशोक कुमार सिंह से छोटा और अविवाहितख था। अचानक मौत की खबर से घर परिवार सहित सगें संबंधियों मे कोहराम मचा।
FeaturedJharkhandNationalUttar pradesh