दुमका /नगर थाना कि पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए पांच चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । पकड़े गए गिरोह के सदस्यों के पास से पुलिस ने चार चोरी के बाइक भी जब्त किया है । सदर एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि दुमका शहर में लगातार बाइक चोरी की शिकायत मिल रही थी । बाइक चोरी की घटना में लगातार बढ़ोतरी होने पर दुमका एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया तथा पुर्व में बाइक चोर गिरोह के एक सदस्य डंगाल पाड़ा निवासी मानस दास के घर पर जब छापेमारी की गई तो उसके घर से एक दोपहिया वाहन बिना नंबर प्लेट के हीरो सुपर सपेंलेडर बरामद किया गया । जब अभियुक्त से इस संबंध में पुछताछ की गई तो वह वैध कागजात नहीं दिखा पाया कड़ाई से पुछताछ करने पर उसने बताया कि वह यह कार्य अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर करता है । पुछताछ के क्रम में उसने मोटरसाइकिल चोरी की अन्य घटना में भी शामिल होने की बात स्वीकार की । चोरी की अन्य बाईक उसके सहयोगियों के पास से बरामद किया गया । पुलिस ने उसके कहने पर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत अपराधी मोहम्मद इरफान के घर पर जब छापेमारी की तो उसके घर से दो मोटरसाइकिल तथा एक अन्य सदस्य मुर्शीद के घर से चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की गई । । एसडीओपी नूर मुस्तफा अंसारी ने बताया कि छापेमारी कर इस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है । इस गिरोह में अन्य आठ लोग और भी शामिल हैं सभी फरार चल रहे हैं सभी की पहचान कर ली गई है जल्द ही सभी कि गिरफ्तारी हो जाएगी ।