तिलक कुमार वर्मा चाईबासा : घर से स्कूल जाने के लिए बांग्ला स्कूल के कक्षा 6 के छात्र अविनाश पोद्दार (11) की तलाब में डूबने से मौत हो गई। घटना के समय सुबह 8:00 बजे अपने मधु बाजार स्थित घर से स्कूल जाने के लिए निकला था। वह स्कूल ना जाकर खप्परसाई स्थित तालाब की ओर चला गया और उसी तलाब में डूब कर उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला गया और उसे सदर अस्पताल ले जाया गया। इसकी सूचना घरवालों को मिलते ही घरवाले सदर अस्पताल पहुंचे। जांच में पाया गया कि बच्चे की मौत डूबने के क्रम में पेट में पानी घुसने से एवं दम घुटने से हुई है। चिकित्सक के काफी प्रयास से भी उसे नहीं बचाया जा सका।
Related Articles
एक्सएलआरआइ में 18-19 जनवरी को होगा मैक्सी फेयर, इंटरटेनमेंट का होगा फुल डोज – प्ले बैक सिंगर सोनू निगम और निखिल डिसूजा मचाएंगे धमाल
January 10, 2025
आनंद मार्ग ने पूर्णिमा नेत्रालय में दृष्टि सेवा महा अभियान के तहत 30 मोतियाबिंद रोगियों का ऑपरेशन कर निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण किया गया
January 10, 2025