बांगरमऊ के कटरा मुहल्ले में जल भराव का चेयरमैन ने किया निरीक्षण
नेहा तिवारी
उत्तर प्रदेश;बांगरमऊ के मोहल्ला कटरा में जल भारव के निरक्षण करते हुए चेयरमैन संघ अध्यक्ष औरम रसूलाबाद के चेयरमैन नईमुदीन अंसारी चेयरमैन बांगरमउ अधिशासी अधिकारी नगर पालिका राकेश कुमार सिंह तथा जूनियर इंजीनियर पंकज पटेल तथा उनके सहकर्मी मौके पर आए और रानी पुत्र छोटेलाल तथा आसाराम पुत्र भैयालाल विमल कुमार कश्यप पुत्र महादेव गुड्डू और सुरेश मिश्रा के मकानो अन्दर जा रहे पानी का निरीक्षण करने के बाद में और अधिशासी अधिकारी और नगर पालिका परिषद बांगरमउ अध्यक्ष ने जूनियर इंजीनियर पंकज पटेल को यह आदेश दिया कि विश्व पाल के मकान के सामने जो जो रोड गया है उसे मादरसे तक पहुंचा कर बरसात के बाद तुरंत बानवाया जाए जिससे जल भराव रुक सके और नाले पे पड़े हुए पाईप हटवा कर नाले की सफाई करा सके उस पर पुलिया बनवाने की व्यवस्था की जाए इस पर मोहल्ले वालो ने नगर पालिका परिषद अध्यक्ष इजहार खां गुड्डू से अनुरोध किया और नगर पालिका अध्यक्ष ने आश्वस्त किया है की जो भी व्यवस्था हो सकेगी जल्द से जल्द की जाएगी