FeaturedJamshedpurJharkhandNationalUttar pradesh

बहुलिया पंचायत के पचांडो गांव में कुणाल षाड़ंगी ने दी भानु साहू को नई उम्मीद


बहुलिया: पचांडो गांव के निवासी भानु साहू को कई दिनों से फेफडो मे कमजोरी के कारण सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी, जिससे उनका जीवन काफी कठिन हो गया था। डॉक्टरो ने ऑक्सीजन सीलिंडर घर पर रखने को कहा लेकिन उसे रिफिल करने लिए हर बार जमशेदपुर जाने की चुनौती थी। अच्छी गुणवत्ता का ऑक्सीजन कंसेनट्रेटर काफी महंगा होने के कारण सत्तर वर्षीय भानु साहू उसे खरीद पाने मे असमर्थ थे। समस्या काफी बढ़ने पर उन्होंने बहारागोड़ा विधानसभा के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी से सहायता की गुहार लगाई।

कुणाल षाड़ंगी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए भानु साहू को एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किया। यह उपकरण घर पर ही व्यक्तिगत इस्तेमाल हेतु आवश्यक ऑक्सीजन बनाता है और रीफिल की जरूरत नही पडती है। इससे भानु साहू को काफी राहत मिलेगी और उनके स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार होगा। श्री षाड़ंगी की इस त्वरित और मानवीय पहल ने भानु साहू और उनके परिवार को जीने की नई उम्मीद है।
मौके पर किस्टोरंजन साऊ, अर्देंदु साऊ, निमाई पैडा,अमलेंदु नायक,सत्यवान साऊ,सपन सतपति,दिवाकर दलाई,बसंत देहरी,अशोक भालू,सांतनु बारिक,विद्यासागर सीट समेत अनेकों ग्रामवासी उपस्थित थे |

Related Articles

Back to top button