बहरागोड़ा प्रखंड सभागार में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार साहु एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अंचल अधिकारी जीतराय मुर्मू के अध्यक्षता में सभी निर्वाचन संबंधित सुपावाईजर, बी0एल0ओ0 एवं प्रज्ञा केन्द्र संचालकों के साथ बैठक
आज बहरागोड़ा प्रखंड सभागार में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार साहु एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अंचल अधिकारी जीतराय मुर्मू के अध्यक्षता में सभी निर्वाचन संबंधित सुपावाईजर, बी0एल0ओ0 एवं प्रज्ञा केन्द्र संचालकों के साथ बैठक किया गया। जिसमें सभी बी0एल0ओ0 को निदेश दिया गया कि जिसका उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुका है उन्हें मतदाता सूची में जोड़ने हेतु प्रपत्र 6 भरकर गरूढ़ा एप के माध्यम से नाम जोड़ा जाय। साथ ही जितने वोटर मृत है उनका नाम प्रपत्र 07 भरकर सूची से हटाया जाय साथ ही प्रज्ञा केन्द्र संचालकों को निदेश दिया गया कि वेटर फेसिलियेसन सेंन्टर तैयार करें ताकि आम नागरिकों का वोटर कार्ड आदि से समस्या का समाधान किया जा सके। सभी बी0एल0ओ0 को निदेश दिया गया कि उनके स्तर से जितना भी आवेदन प्रपत्र 06, 07, 08 एवं 08 क लंबित है उसे एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करें। ई-ईपिक डाउनलोड का स्थिति के बारे में जानकारी लिया गया एवं 80 प्रतिशत डाउनलोड किया गया है 20 प्रतिशत जल्द से जल्द डाउनलोड कराने हेतु निदेश दिया गया। सभी बी0एल0ओ0 को निदेश दिया गया कि जितने भी वोटर पहचान पत्र है उसे जल्द से जल्द वितरण कर कार्यालय को सूचित करेंगे। साथ ही जिस वोटर का ब्लेक एन्ड उयाईट वोटर पहचान पत्र है अथवा फोटो काला है नहीं दिखाई देता है उसे सूची तैयार कर उसे नया मतदान पत्रहान पत्र तैयार किये जाने हेतु निदेश दिया गया। गरूढ़ा एप के माध्यम से ही आनलाईन करने हेतु निदेश दिया गया अगर किसी बी0एल0ओ0 को आनलाईन हेतु समस्या आता है तो प्रज्ञा केन्द्र संचालक उसे सहयोग करेंगे। बैठक में सभी निर्वाचन संबंधित सुपावाईजर, बी0एल0ओ0 एवं प्रज्ञा केन्द्र संचालक आदि उपस्थित थें।