बहरागोड़ा में 50 बेडवाला अस्पताल का मंजूरी : अधिवक्ता ज्योतिर्मय दास
बहरागोड़ा : समाजसेवी सह अधिवक्ता ज्योतिर्मय दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने 16/05/2022 को बहरागोड़ा में एक मल्टी-स्पेसलिस्ट अस्पताल की मांग की थी। कल,दिनांक – 09.01.2024 को सीपीजीआरएमएस, न्यू दिल्ली से श्री दास को एक कॉल आया कि 50 बेडों वाले एक प्रीफैब्रिकेटेड फील्ड अस्पताल को मंजूरी प्रदान की गई है, और इसका बजट 3,47,76,700 रुपए है।
ज्योतिर्मय दास ने इस सम्मानिय सूचना सुनते ही प्रधानमंत्री मोदी जी का हार्दिक आभार व्यक्त किया है और इस समर्थन के लिए जनता का आभारी हैं। इस संबंध में उन्होंने कहा मुझे गर्व है कि हमारी मेहनत और अभियान ने बहरागोरा में एक आधुनिक अस्पताल की स्थापना में सफलता प्राप्त की है। इस सुविधा से हम अब और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान कर सकेंगे।
इस सफल कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी लोगों का भी हृदय से आभारी है। हम उम्मीद करते हैं कि यह नया अस्पताल समुदाय के स्वास्थ्य के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।