FeaturedJamshedpurJharkhand

बहरागोड़ा महाविद्यालय में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर कल, तैयारी पूरी : डॉक्टर संजय

बहरागोड़ा:- बहरागोड़ा महाविद्यालय में निशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मंगलवार को किया जायेगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। रविवार को बहरागोड़ा महाविद्यालय में चिकित्सा शिविर आयोजित करने के संबंध में जमशेदपुर से डॉक्टर जितेंद्र श्रीवास्तव पहुंचकर निरीक्षण किये। जानकारी देते हुए संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी ने बताया की मंगलवार को शिविर का उद्घाटन कोल्हन विश्वविद्यालय का कुल सचिव डॉक्टर राजेंद्र भारती करेंगे। इस एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में मरीजों का निशुल्क जांच कर दवा उपलब्ध कराई जायेगी। शिविर में लोगों के संपूर्ण बॉडी की जांच भी की जायेगी। साथ ही बीमारी की पता चलने के बाद उसे उचित सलाह दी जाएगी। कार्यक्रम की सफलत लेकर शहरी सहित ग्रामीण इलाकों में प्रचार प्रसार किया गया है, ताकी ज्यादा से ज्यादा लोग इस शिविर से लाभ उठा सके।

Related Articles

Back to top button