बहरागोड़ा बीडीओ ने की मनरेगा और आवास योजना की समीक्षात्मक बैठक
जमशेदपुर। बहरागोड़ा प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार साहु के अध्यक्षता में मनरेगा एवं आवास योजना का समीक्षा बैठक किया गया। जिसमें मनरेगा के तहत् मानव दिवस का सृजन पंचायतवार समीक्षा किया गया। महिलाओं को मनरेगा के तहत् कार्य देने हेतु निदेश दिया गया। पंचायतवार मनरेगा से संचालित योजनाओं का समीक्षा किया गया निदेश दिया गया कि प्रत्येक राजस्व गाँव में योजना संचालित करें। साथ ही मजदूरों का आधार सिडींग पर भी समीक्षा किया गया। आवास योजना के तहत् लंबित आवास को पूर्ण कराने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया। साथ ही पंचातवार लंबित आवासों का समीक्षा किया गया जिस पंचायत में लंबित अधिक है संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव को ध्यान हेतु हुए पूर्ण कराने हेतु निदेश दिया गया। बाबा साहेब भीमराव अम्बेदकर आवास योजना एवं विरसा आवास योजना का समीक्षा किया गया। 15वें वित्त आयोग के योजनाओं का समीक्षा किया गया। साथ ही सभी जनसेवकों को निदेश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्र में धान अधिप्राप्ति हेतु आवेदन प्राप्त करेंगे। बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता, प्रखंड समन्वयक, पंचायत सचिव, जनसेवक, रोजगार सेवक आदि उपस्थित थें।