FeaturedJamshedpurJharkhand
		
	
	
बहरागोड़ा प्रखंड के मानुषमुड़िया गांव में सांसद निधि से निर्मित मंडप में हुआ अखंड कीर्तन का आयोजन
 
बहरागोड़ा। बीते दिनों जमशेदपुर सांसद श्री बिद्युत बरण महतो की सौजन्य से सांसद निधि से हरि मंडप शिलान्यास किया गया था। जो बन कर तैयार हो गई है। इसी हरि मंडप पर 24 प्रहर अखंड हरि नाम संकीर्तन की आयोजन किया जा रहा है, जो कि आज गंधादिवस शुभ मुहूर्त में सांसद श्री बिद्युत बरण महतो उपास्थित होने वाले थे,लेकिन व्यस्त कार्यक्रम के चलते उन्होने समारोह उपस्थित नहीं हो पा सके। उनके अनुपस्थिति में मानुषमुड़िया निगमानंद सारस्वत आश्रम के महाराज भवानी शंकर गोस्वामी ने गंधादिवस शुभ मुहूर्त फीता काट कर उदघाटन किया । मौके पर प्रबीर भोल,सुजल कुमार भोल, तापस भोल, पशुपति भोल, शिवशंकर भोल, पिंटू चंद, बुंबा दे, निशित बंद स्वपन बंद राधेश्याम भोल, कालू भोल आदि मौजूद थे।
				
