बहरागोड़ा के सत्कार होटल का बिजली बिल आया 50,000 अंसार खान ने विभाग को सौंपा मांग पत्र
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का प्रति मंडल घाटशिला ऑफिस में जाकर बिजली विभाग के एक्सक्यूटिव इंजीनियर को ज्ञापन सौंपने के लिए पहुंचे। इंजीनियर के मीटिंग में होने के कारण बिजली विभाग के बड़े बाबू अविनाश कुमार को ज्ञापन सौंपा गया। अंसार खान ने बताया देवेंद्र कौर पति सरदार तेविंद्र सिंह का मोरा काठी मटियालडी बहरागोड़ा में सत्कार ढाबा होटल है। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण वर्ष 2020 से लेकर 2021 तक करोना काल होने के कारण होटल का संचालन नहीं हो पाया। होटल में लगा बिजली मीटर उपभोक्ता संख्या ( M k t16598) है। बिजली स्थापित मीटर का रीडिंग लेने के लिए कोई कर्मचारी नहीं आया। जिसके कारण बिजली का बिल आज तक लिखित नहीं मिल पाया। वर्तमान में स्थिति यह है सात आठ महीने से ढाबा चालू किया गया है बिजली का बिल भुगतान करना चाहते हैं जब हमने देखा मीटर में रीडिंग नहीं हो पा रहा है तो हमने इसकी जानकारी बिजली विभाग को दी तो पता चला बिजली का ₹50000 बकाया है। अंसार खान ने कहा बिजली का बिल देना चाहते हैं जो बिल अधिक आया है इसको ठीक कराया जाए। स्कूटी इंजीनियर से फोन से बातचीत हुई है उन्होंने कहा एसडीओ को भेजकर इंक्वायरी किया जाएगा। इसके बाद बिल को दुरुस्त किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने में घाटशिला मंडल के अध्यक्ष अमित राय, देवरतमन्ना, कन्हैया शर्मा, सतपाल सिंह, सरदार तेवेंद्र सिंह,गोल्डी मौजूद थे।